Advertisement

टीवी

BB: फैमिली वीक में इमोशनल हुए कंटेस्टेंट, जानें कौन किसे मिलने आया

aajtak.in
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस के हर सीजन में फैमिली स्पेशल वाला एपिसोड जरूर देखने को मिलता है. पूरे सीजन का हमेशा सबसे इमोशनल लम्हा माने जाने वाला वो सीन सभी की आंखों में आंसू ला देता है.
 

  • 2/9

इस साल जब कोरोना ने सभी को घेर रखा है, ऐसी परिस्थितियों में भी बिग बॉस ने फैमिली स्पेशल एपिसोड रखा है. बस फर्क इतना है कि कंटेस्टेंट अपने परिवार वालों से या तो फोन या फिर एक शीशे के जरिए मुलाकात कर पाएंगे.

  • 3/9

मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो को देख साफ पता चला रहा है कि तमाम घरवाले काफी रो रहे हैं. लंबे समय बाद अपने परिवार से मिल सभी खुश हैं.

Advertisement
  • 4/9

सबसे पहले राहुल वैद्य को अपनी मां से मिलने का मौका मिलता है. राहुल फोन के जरिए अपनी मां से बात करते रहते हैं. वे अपनी मां से पूछते हैं कि शादी कब करनी है. 

  • 5/9

राहुल के इस सवाल पर उनकी मां तुरंत कह देती हैं कि उन्होंने तो तैयारियां शुरू भी कर दी हैं. ये सुन राहुल हैरान रह जाते हैं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू दिखते हैं.

  • 6/9

इसके बाद निक्की तंबोली की मां घर में एंट्री लेती हैं. उनके आते ही निक्की काफी भावुक हो जाती हैं. वे एक छोटे बच्चे की तरह अपनी मां से शिकायत करती हैं कि सभी उन्हें अपने निशाने पर लेते हैं.

Advertisement
  • 7/9

निक्की यहां तक कहती हैं कि हर कोई उन्हें बदतमीज बताता है. लेकिन उनकी मां सिर्फ इतना कहती सुनाई दे रही हैं कि निक्की को सिर्फ अपने गेम से मतलब होना चाहिए.

  • 8/9

घर में पहली बार अली गोनी की बहन भी फोन कॉल के जरिए जुड़ेंगी. वे अली को बताएंगी कि उन्हें जैस्मिन के साथ-साथ अपने गेम पर भी ध्यान देना चाहिए. बहन ने इच्छा जाहिर की है कि अली और जैस्मिन दोनों फाइनल तक पहुंचे.

  • 9/9

वहीं एक और प्रोमो वायरल है जहां पर एजाज खान अपने भाई से मिल काफी भावुक हो जाते हैं. वे बस बार-बार यही कह रहे हैं कि वे अपने भाई से बहुत प्यार करते हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement