Advertisement

टीवी

बिग बॉस में लगेगी अदालत, तीखे सवालों का देना होगा जवाब, मुश्किल होगा सफर

aajtak.in
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस के घर में रोज कोई ना कोई ट्विस्ट और टर्न लाये जा रहे हैं. अब बिग बॉस 14 में एंट्री होने जा रही है कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की. फराह खान दो पत्रकारों संग बिग बॉस के घर में अदालत लगाने आ रही हैं, जहां घरवालों को अपनी ऊपर लगे इल्जामों के जवाब देने पड़ेंगे. 
 

  • 2/7

आज रात 10.30 बजे आने वाले एपिसोड में फराह खान बिग बॉस के घरवालों से सवाल जवाब करेंगे. फराह और पत्रकारों के इल्जामों का जवाब घरवालों को देना होगा. 
 

  • 3/7

बिग बॉस 14 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें आप इस बात के बाद घरवालों को परेशान होते देखेंगे. घरवालों की हवाइयां अदालत के बारे में सुनने के बाद उड़ी हुई हैं. ऐसे में ये सब अपने ऊपर लगे इल्जामों को कैसे हैंडल करते हैं और क्या जवाब देते हैं ये देखने वाले बात होगी. 
 

Advertisement
  • 4/7

बिग बॉस खबरी ने एक वीडियो शेयार किया है, जिसमें फराह खान, रुबीना दिलैक की एंजेल डेविल टास्क में दी परफॉरमेंस की तारीफ कर रही हैं. फराह तालियां बजाते हुए कहती हैं कि किसी टास्क को ऐसे किया जाता है. 
 

  • 5/7

फराह ने रुबीना को कहा, 'रुबीना तुमने एंजेल डेविल टास्क में कमाल कर दिया.' उन्होंने घरवालों की ओर देखते हुए कहा, 'ये उसमें बेहतरीन थीं. उसने बहुत अच्छे से किया. ये होता है टास्क करना.'
 

  • 6/7

बिग बॉस के अदालत में आने से पहले फराह खान ने शूटिंग का फोटो शेयर किया है. उन्होंने बिग बॉस के घर से फोटो सरे करते हुए लिखा, 'मेरे फेवरेट बिग बॉस का सुबह-सुबह का शूट. शुक्रिया सलमान खान अपना घर मुझे देने के लिए. ये नया हेयरस्टाइल नहीं है बस मेरे बालों में रोलर लगा है. आज रात देखें.' 
 

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि फराह खान बिग बॉस के घर पर गेस्ट बनकर आने से पहले इस शो को होस्ट भी कर चुकी हैं. फराह खान ने बिग बॉस सीजन 8 को होस्ट किया था. वह सलमान खान के जाने के बाद कुछ दिनों के लिए आई थीं. उस समय शो में दिनों को बढ़ाया गया था. 
 

Advertisement
Advertisement