Advertisement

टीवी

BB: रुबीना दिलैक से राहुल वैद्य तक, हफ्ते के इतने लाख रुपये चार्ज करते हैं स्टार्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस सीजन 14 अपने फिनाले की दहलीज पर खड़ा है और तमाम कंटेस्टेंट बेहतरीन खेल दिखा ये ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश  में लगे हुए हैं. कई हफ्तों तक एक ही घर में कैद रहे इन कंटेस्टेंट ने काफी मेहनत की है.

  • 2/9

वैसे इस मेहनत के लिए इन सभी कंटेस्टेंट को भारी भरकम फीस भी दी गई. जीतने वाले कंटेस्टेंट को विनिंग अमाउंट तो दी ही जाती है, इसके अलावा इस शो का हिस्सा बनने पर भी फीस दी जाती है.

  • 3/9

अब एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक इस सीजन में रुबीना दिलैक दूसरे कंटेस्टेंट की तुलना में काफी आगे निकल गई हैं. फीस के मामले में वे नंबर 1 पर खड़ी हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा चार्ज किया है.

Advertisement
  • 4/9

बताया जा रहा है कि हर हफ्ते के लिए रुबीना को 5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं उनके शो जीतने की भी काफी चांसेस नजर आ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के दोनों ही हाथों में लड्डू दिख रहे हैं.
 

  • 5/9

वहीं रुबीना के पति फीस के मामले में काफी पीछे रह गए. उन्हें हर हफ्ते के लिहाज से डेढ़ लाख रुपये मिलते थे. अब क्योंकि ये फीस पॉपुलैरिलीट देख तय की जाती है, ऐसे में रुबीना को ज्यादा मिलना हैरान नहीं करता.

  • 6/9

वैसे रुबीना के बाद दूसरी नंबर जैस्मिन भसीन को सबसे ज्यादा फीस मिल रही थी. जब तक एक्ट्रेस शो का हिस्सा रहीं उन्हें हर हफ्ते चार लाख रुपये मिलते थे.

Advertisement
  • 7/9


वहीं सिंगर राहुल वैद्य ने भी देश के सबसे रियलिटी शो पर सभी का दिल जीता है. उनका एंटरटेन करना तमाम फैन्स को काफी पसंद आया. इसी वजह से राहुल को हर हफ्ते के 1 लाख रुपये मिलते थे.

  • 8/9

वैसे इस सीजन की शुरुआत में कई सारे तूफानी सीनियर भी आए थे. इस लिस्ट में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारते हुए हर हफ्ते के 32 लाख रुपये लिए थे.
 

  • 9/9

वहीं गौहर खान को भी 25 लाख रुपये दिए गए थे. हिना खान ने भी 20 लाख के करीब चार्ज किए थे. इन सीनियर्स ने कुछ ही हफ्ते घर में बिताए और फिर वे चलते बने थे.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement