बिग बॉस 14 में पिछले हफ्ते जब शो के होस्ट सलमान खान ने फिनाले वीक का ऐलान किया तो कंटेस्टेंट्स समेत शो के फैंस को झटका लगा था. लेकिन इसमें ट्विस्ट लाते हुए सलमान ने बताया कि फिनाले वीक शो का अंत नहीं है, ये तो बस दूसरा पड़ाव है. अब शो के ओरिजिनल फाइनल डेट की खबर सामने आई है.
स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से बताया कि बिग बॉस के निर्माताओं ने शो को डेढ़ महीना और बढ़ाया है. जहां शो का फिनाले जनवरी के पहले हफ्ते में होता वहीं अब ये फरवरी में खत्म होगा. ये तारीख 21 फरवरी की बताई जा रही है. फिलहाल शो के फाइनल डेट पर संशय बना हुआ है. इसपर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
सूत्र ने यह भी बताया- 'शो में आए बिग बॉस के पॉपुलर एक्स-कंटेस्टेंट्स के अलावा इस सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स भी शो में दोबारा आएंगे. इतना ही नहीं मेकर्स इस बार शो में कुछ और भी दिलचस्प पर्सनालिटीज को लाने की सोच रहे हैं'. यह खबर कितनी पक्की है, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अली गोनी शो में रि-एंटर करेंगे. उन्हें एक टास्क हार जाने के कारण शो से बाहर जाना पड़ा था. चूंकि उस वक्त उनके पास जैस्मिन भसीन को बाहर भेजने का भी विकल्प था, पर उन्होंने खुद एलिमिनेट होने का चुनाव किया, इसलिए घर में उनकी दोबारा एंट्री हो सकती है.
वहीं इस वक्त बिग बॉस के घर में छह मंझे हुए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. ये हैं विकास गुप्ता, अर्शी खान, कश्मीरा शाह, राखी सावंत, राहुल महाजन और मनु पंजाबी.
सभी नए चैलेंजर्स शो के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके हैं. चैलेंजर्स प्रीमियर नाइट पर राखी सावंत ने खूब एंटरटेनमेंट किया. राखी ने अपनी शादी और सर्जरी को लेकर भी सच का खुलासा किया.
वहीं बिग बॉस के घर में चैलेंजर्स का पहला दिन भी मजेदार रहा. आते ही विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच का तनाव दिखा. वहीं राहुल महाजन एक दिन के लिए राजा बने हैं.
आगे शो में किसकी किससे दोस्ती होगा और किसी दुश्मनी, ये देखना मजेदार होगा. अब तक शो में चार फाइनल कंटेस्टेंट्स थे पर अब टोटल 10 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल हो गए हैं.