Advertisement

टीवी

सलमान के शो का धमाकेदार आगाज, देखें बिग बॉस 14 के ग्रैंड प्रीमियर की तस्वीरें

aajtak.in
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/11

सलमान खान साल के सबसे एक्साइटेड रियलिटी शो बिग बॉस 14 लेकर दोबारा हाज‍िर है. 3 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. जहां 11 कंटेस्टेंट्स का खुलासा हुआ. शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस करवाया. आइए एक नजर डालें ग्रैंड प्रीमियर की तस्वीरों पर. 

  • 2/11

शो में सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान पहुंचे. ये तीनों बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट्स हैं. इस बार शो में ये तीनों स्टार्स नए ख‍िलाड़‍ियों का इम्त‍िहान लेने वाले हैं. ग्रैंड प्रीमियर में तीनों को सलमान ने तूफानी सीनियर्स के तमगे के साथ कंटेस्टेंट्स के सलेक्शन पर फैसला सुनाने की जिम्मेदारी दी. 
 

  • 3/11

एजाज खान और निक्की तंबोली ने बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री की. एजाज खान, बॉलीवुड और टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं, वहीं निक्की तंबोली साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 
 

Advertisement
  • 4/11

शो में रुबीना दिलैक और अभ‍िनव शुक्ला की एंट्री हुई है. वे बतौर कपल शो में आए हैं. फ‍िलहाल शो के स्पेशल ऑड‍ियंस यानी स‍िद्धार्थ शुक्ला, ह‍िना खान और गौहर खान ने रुबीना को पहले ही द‍िन र‍िजेक्ट कर द‍िया है. आगे उन्हें ब‍िग बॉस के घर का ट‍िकट म‍िल पाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.   

  • 5/11

जैस्म‍िन भसीन घर के अंदर आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी मासूमियत और अच्छी कैलकुलेशन से सलमान खान को पहले दिन ही इंप्रेस कर लिया. 
 

  • 6/11

टीवी एक्टर निशांत मलकानी ने भी दमदार अंदाज में शो में एंट्री ली है. पहले राउंड में  स्पेशल ऑड‍ियंस ने उन्हें र‍िजेक्ट कर दिया है. ग्रैंड प्रीमियर में उन्होंने सलमान के मशहूर डायलॉग्स भी सुनाए. 
 

Advertisement
  • 7/11

इस बार पंजाब के वेल-नोन मॉडल शहजाद देओल ने भी घर में एंट्री ली है. शहजाद के भोलेपन को देख सलमान ही नहीं तूफानी सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान भी फिसल गए.
 

  • 8/11

पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर सारा गुरपाल भी शो में आईं. उन्होंने बिग बॉस के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा. 
 

  • 9/11

इस बार शो में पव‍ित्रा पुनिया भी शामिल हुई हैं. पव‍ित्रा ने शो में ग्लैमरस अंदाज में एंट्री ली. 
 

Advertisement
  • 10/11

सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का नाम इस बार कंटेस्टेंट के तौर पर सबसे पहले रिवील किया गया था, लेक‍िन उनकी एंट्री इतनी जल्दी नहीं हुई. पर जब वे आए तो धमाकेदार अंदाज में आए. 
 

  • 11/11

राधे मां भी शो में पहुंचीं, हालांकि वे कंटेस्टेंट नहीं हैं. ग्रैंड प्रीमियर का यह पहला दिन उनके आने के साथ ही खत्म हुआ. अब रव‍िवार को घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के पहले दिन का एक्सपीर‍ियंस देखने को मिलेगा. वहीं राधे मां घरवालों को उपदेश देती दिखेंगीं.
 

Advertisement
Advertisement