रियलिटी शो बिग बॉस 14 में शुक्रवार को कैप्टेंसी टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों कंटेस्टेंट्स को एक बॉक्स के अंदर वक्त बिताना था, जिसमें से जो ज्यादा देर तक अंदर रुकता है वही घर का नया कैप्टन बनता. दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए डिब्बे के अंदर 15 घंटों से अधिक समय बिताया. लेकिन बिग बॉस सीजन 7 में दो अन्य कंटेस्टेंट्स ने इस कैप्टेंसी टास्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
बिग बॉस 7 में भी ऐसा ही टास्क दिया गया था जिसमें काम्या पंजाबी और संग्राम सिंह ने 41 घंटे 16 मिनट का रिकॉर्ड बनाया था. दिसंबर 2013 में यह सीजन ऑन एयर हुआ था. काम्या और संग्राम दोनों को बॉक्स के अंदर रहकर कैप्टेंसी टास्क पूरा करना था.
दोनों ने 24 घंटे से अधिक समय तक डिब्बे कं अंदर रहकर एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दिया था. काम्या और संग्राम दोनों ने इस टास्क में 41 घंटों का समय पूरा किया था. बाद में दोनों ने एक साथ टास्क को पूरा किया और फिर इसे टाई घोषित कर दिया गया था.
अब बिग बॉस 14 में भी वही टास्क दोहराया गया जब जैस्मिन और कविता के बीच मुकाबला हुआ. दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. डिब्बे के अंदर रहते हुए उन्होंने खाना-पीना सब किया.
जब दोनों में से कोई भी बाहर निकलने को तैयार नहीं हुआ तो बिग बॉस ने टास्क के संचालक राहुल वैद्य को इस गेम के विनर का नाम अनाउंस करने को कहा.
राहुल ने गेम के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए कविता कौशिक को शो का विनर बताया. इसी के साथ कविता, घर की नई कैप्टन घोषित की गईं.
वहीं जैस्मिन ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टास्क के बीच अनजाने में उन्होंने अपने डिब्बे को थोड़ा ऊपर उठा लिया था, जिसके कारण वे गेम जीत नहीं पाईं.
बता दें टीवी स्टार काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 7 में लंबा समय बिताया था. 91वें दिन वे शो से एविक्ट हो गई थीं. वे आज भी बिग बॉस फॉलो करती हैं और कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय रखती रहती हैं.
संग्राम सिंह एक रेस्लर हैं. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 7 में काफी अच्छा परफॉर्म किया था. वे शो में तीसरे रनर अप रहे थे.