Advertisement

टीवी

बिग बॉस: विकास के बाद एक और चैलेंजर बाहर, कम वोट्स ने कश्मीरा को किया एविक्ट

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के सीजन 14 में चैलेंजर्स की एंट्री तब करवाई गई थी जब शो की रेटिंग काफी कम चल रही थी और पुराने कंटेस्टेंट दर्शकों को बोरियत देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे थे. लेकिन अब वो चैलेंजर्स भी कुछ खास कमाल करते नहीं दिख रहे.

  • 2/8

बताया जा रहा है कि वीकेंड का वार एपिसोड में कश्मीरा शाह को घर से एविक्ट कर दिया गया है. कम वोट्स ने उनका ये सफर खत्म कर दिया है. वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रहीं.

  • 3/8

खबरी के मुताबिक ये लगभग पक्का है कि कश्मीरा को ही बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अर्शी खान को भी घर से बाहर निकलने का मौका दिया गया था,लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया.

Advertisement
  • 4/8

ट्वीट में लिखा है- कश्मीरा शाह बिग बॉस से एलमिनेट हो चुकी हैं. अर्शी के लिए भी दरवाजा खोला गया था, लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया. वैसे अर्शी का केस कश्मीरा से अलग है.

  • 5/8

दरअसल वीकेंड का वार में सलमान खान, अर्शी की अच्छे से क्लास लगाने वाले हैं. विकास को परेशान करने की वजह से सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर है. 

  • 6/8

जब अर्शी भी घर में ना रहने की इच्छा जाहिर करती हैं, तब सलमान खान उनके लिए भी दरवाजे खुलवा देते हैं. लेकिन उस समय अर्शी अपना गेम दिखाती हैं और यू टर्न लेते हुए घर में बनी रहती हैं.

Advertisement
  • 7/8

कश्मीरा की बात करें तो इस सीजन वे कुछ खास करती नहीं दिखीं. निक्की संग लड़ाई की वजह से वे खबरों में जरूर आईं, लेकिन उसके अलावा उनका घर में होना-ना होना एक समान लगा.

  • 8/8

वे नॉमिनेट तो पिछले हफ्ते भी हो गई थीं, लेकिन तब नो एविक्शन की वजह से बच गईं. इस बार कहा जा रहा है कि कश्मीरा को बाहर जाना ही पड़ेगा. दर्शकों ने इस शो के लिए उन्हें नकार दिया है.

Credit- Kashmera Shah Instagram

 


 

Advertisement
Advertisement