Advertisement

टीवी

जिसका नाम तक नहीं था किसी को पता, कौन है वो बिग बॉस की टॉप 3 कंटेस्टेंट निक्की

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • 1/9

साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली आज जाना-पहचाना नाम हैं. बिग बॉस 14 ने उन्हें खासी पहचान दी. वो बिग बॉस 14 की सेकंड रनरअप बनीं. निक्की की जर्नी हर किसी के लिए काफी इंसपायरिंग रही तो थोड़ी सी शॉकिंग भी रही. उनका टॉप 3 में पहुंचना हर किसी को हैरत में डाल देने वाला था. 

  • 2/9

सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने भी कहा कि जिस निक्की तंबोली को पहले कोई जानता तक नहीं था आज वो इतना बड़ा नाम बन गई हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं.  आइए नजर डालते हैं निक्की की करियर जर्नी पर...
 

  • 3/9

निक्की तंबोली के करियर को शुरू हुए ज्यादा समय नहीं बीता है. निक्की तंबोली ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पहले मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई और फिर एक्टिंग में डेब्यू किया. 
 

Advertisement
  • 4/9


निक्की ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया. वो तेलुगू हॉरर कॉमेडी फिल्म Chikati Gadilo Chithakotudu में दिखीं. इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम पूजा था. 

  • 5/9


इसके बाद उन्होंने राघव लॉरेंस की तमिल एक्शन हॉरर फिल्म कंचना 3 साइन की. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम दिव्या था. 
 

  • 6/9


तीसरी बार वो फिल्म  Thipparaa Meesam  में दिखीं. Mounika नाम का कैरेक्टर उन्होंने इस फिल्म में निभाया. बता दें कि निक्की का जन्म 21 अगस्त 1996 में हुआ. वो औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से बिलॉन्ग करती हैं.

Advertisement
  • 7/9


बिग बॉस की बात करें तो वो शो में सबसे पहली कंफर्म्ड सदस्य बनी थीं. शो के शुरुआती हफ्ते तो वो जबरदस्त छाई रहीं. बीच में वो थोड़ा सा डाउन हुईं, एक बार एलिमिनेट भी हुईं.
 

  • 8/9

लेकिन फिर दोबारा निक्की ने शो में एंट्री ली और छा गईं. टॉप 5 में पहुंचने वाली निक्की ही पहली सदस्य बनीं. निक्की तंबोली आज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

  • 9/9


फोटोज- निक्की तंबोली इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement