बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जहां पर टास्क जीतने के लिए सभी हदें पार की जाती हैं. कई बार तो एक दूसरे के साथ हाथापाई तक होती दिख जाती है. लेकिन सीजन 14 में निक्की तंबोली ने कुछ ऐसा कर दिया है सभी देखते रह गए हैं.
मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस की तरफ से एक नॉमिनेशन टास्क दिया गया है. उस टास्क के तहत दो कंटेस्टेंट को एक दूसरे से डिबेट कर ये बताना है कि वे क्यों ग्रीन जोन में रहना डिजर्व करते हैं. बीच में एक ऑक्सीजन मास्क रखा हुआ है जो किसी एक कंटेस्टेंट को हासिल करना जरूरी है. जिस कंटेस्टेंट के पास ये अंत में नहीं रहा वो रेड जोन में चला जाएगा.
अब टास्क में सबसे पहले निक्की तंबोली और राहुल वैद्य को बुलाया गया था. टास्क के शुरुआत में ही विवाद खड़ा हो गया था. राहुल टास्क वाली जगह तक पहुंचे भी नहीं थे कि निक्की ने पहले ही वो ऑक्सीजन मास्क अपने हाथ में ले लिया था.
इसको लेकर तो विवाद फिर भी थम गया, लेकिन जब बाद में राहुल ने निक्की को वो मास्क उन्हें देने को कहा तब निक्की ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस घर में जान के अलावा कोई दूसरा सपोर्ट नहीं करने वाला है.
जब राहुल ने कहां कि दोनों ही फिर रेड जोन में चलते हैं, इस बात से भी निक्की सहमत नजर नहीं आईं और जैसे ही टास्क खत्म होने का बजर बजा उन्होंने वो मास्क अपने ट्राउजर के अंदर डाल लिया.
निक्की की ये हरकत देख राहुल वैद्य हैरान रह गए. जो राहुल पहले निक्की संग खींचातानी कर रहे हैं, वे एकदम से पीछे हट गए. निक्की की इस हरकत ने घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी नाराज कर दिया.
टास्क के दौरान निक्की की नैना सिंह संग तू-तू मैं-मैं होती दिखी थी. नैना कह रही थी किं एक महिला होकर अगर आप महिला की इज्जत नहीं करेंगी, तो ये शर्म की बात है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी निक्की तंबोली की क्लास लगाई. उन्हें आईना दिखाया गया. किसी ने उनकी हरकत को वाहियात बता दिया किसी ने उन पर गंदा गेम खेलने का आरोप लगाया.
लेकिन निक्की तंबोली को किसी भी हालत में ग्रीन जोन में ही रहना था. उन्होंने मास्क को अपने ट्राउजर में डाल ये साफ कर दिया था कि वे गिव अप नहीं करने वाली हैं. अब निक्की की ये हरकत देख राहुल खासा इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए. वे लगातार गुस्से में कह रहे थे- निक्की तू ऐसा कर गंद मचा रही है. लेकिन निक्की को किसी बात का कोई असर नहीं पड़ा. अब इस समय राहुल रेड जोन में है वहीं निक्की ने ग्रीन जोन में अपनी जगह मजबूत कर ली है.
(INSTAGRAM)