Advertisement

टीवी

BB: निक्की ने छुए हिना-गौहर के पैर, अभिनव-रुबीना-जैस्मिन ने उड़ाया मजाक

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14 में शुरुआत से ही नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में कब सीन पलट जाए ये कोई नहीं जानता. अभी तक दो एलिमिनेशन हो चुके हैं. पहले सारा गुरपाल शो से बाहर निकलीं. अब शहजाद देओल को भी बाहर का रास्ता दिखा गया.

  • 2/8

बुधवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम का गेम ओवर हो गया है. जिसकी वजह से पवित्रा पुनिया और एजाज खान को घर से बाहर जाना पड़ा. हालांकि, उनकी शो में वापसी हुई. उन्हें रेड जोन में डाला गया है. एजाज और पवित्रा के जाने से निक्की काफी इमोशनल हो गई थीं.

  • 3/8

निक्की बहुत रोईं. कुछ देर बाद ही बिग बॉस ने बताया कि हिना खान और गौहर खान के भी घर से जाने वक्त हो गया है. ये सुनकर निक्की और ज्यादा इमोशनल हो गईं. जान भी रोने लगे. 

Advertisement
  • 4/8

निक्की गौहर और हिना के गले लगकर रोईं. अचानक रोते-रोते निक्की ने गौहर और हिना के पैर छू लिए. गौहर और हिना ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा. गौहर ने उन्हें समझाया भी.

  • 5/8

इसके बाद जब घर में सब कुछ नॉर्मल होने लगा तो. अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक साथ में बैठकर बातें कर रहे थे. उन्होंने निक्की के पैर छूने का मजाक उड़ाया.

  • 6/8

अभिनव ने बोला कि ये क्या था, रोते-रोते अचानक पैर छूना. इसके बाद अभिनव निक्की की नकल उतारते भी दिखे. जैस्मिन और रुबीना भी उनकी हां में हां मिला रहे थे.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि शो में अभिनव-रुबीना और जैस्मिन की निक्की के साथ बनती नहीं है. एजाज और पवित्रा जब शो से कुछ समय के लिए बाहर गए तो निक्की ने आकर जैस्मिन से माफी भी मांगी. जैस्मिन ने ये बात भी अभिनव और रुबीना को बताई.

  • 8/8

जैस्मिन बोलीं कि निक्की बहुत स्मार्ट है. जैसे सिचुएशन होती है वैसे पलटी मार लेती है. एजाज और पवित्रा गए तो मुझसे माफी मांगी और उनके आते ही देखो उनके पास चली गई. 

बता दें कि गुरुवार के एपिसोड में कैप्टनेसी टास्क को लेकर जबरदस्त बवाल होता दिखेगा.

Advertisement
Advertisement