बिग बॉस शुरू होने से पहले ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार के सीजन के दौरान कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं और ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए कुछ नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं, जिससे ये अनुमान तो लग ही रहा है कि अब सीन पलटेगा.
शो में पहले ही बिग बॉस के इतहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सीनियर्स ने घर में एंट्री मारी है. अब नई गाइडलाइन्स से भी अपडेट हो जाने की जरूरत है जो जरूर ही प्रशंसकों को चकित कर सकती है.
बता दें कि शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है जिसके जरिए 2 कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर का हिस्सा बनेंगे. जिस दिन सुपर सीनियर्स बिग बॉस के शो को अलविदा कहेंगे उसी दिन दो नए कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड की मदद से एंट्री होगी. सूत्रों की मानें तो ये एंट्री 29 अक्टूबर को हो सकती है.
इसके अलावा शो में कंटेस्टेंट्स को टीबीसी यानी टू बी कन्फर्म्ड का टैग मिला हुआ है. रुबीना दिलायक, अभिनव शुक्ला, सारा गुरपाल, निशांत सिंह मालखानी, निक्की तम्बोली, एजाज खान, जान कुमार सानू, राहुल वैद्य, जैसमीन भासीन और पवित्र पुनिया के भविष्य का फैसला सुपर सीनियर्स के हाथ में है.
रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के पास इन कंटेस्टेंट्स पर से TBC का टैग हटाने की पॉवर है. कंटेस्टेंट्स को गेम में बने रहने के लिए तुफानी सीनियर्स को इम्प्रेस कर के दिखाना होगा.
खबरें ऐसी आ रही हैं कि मौजूदा कंटेस्टेंट्स में से कोई दो नाम ऐसे होंगे जिन्हें तूफानी सीनियर्स शो से अलग कर सकते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कौन से वो कंटेस्टेंट्स होंगे जो बिग बॉस 2020 में पहली बार एलिमिनेशन का स्वाद चखेंगे.
कोरोना वायरस की वजह से भी गेम में कई सारे ऐसे नियम हैं जिन्हें बदलना पड़ा है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में एलिमिनेशन 7 दिनों के अंतराल में ना होकर के 14 दिनों के अंतराल में किया जाएगा.
बता दें कि पहले वीकेंड का वार का प्रोमो पहले ही जारी कर दिया गया है जिसमें सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स को हिदायत देते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अब घर में चुप रहने का टाइम खत्म हो गया है. हर कंटेस्टेंट्स को मुंह खोलना होगा.