Advertisement

टीवी

सिर्फ जैस्मिन भसीन नहीं, राहुल महाजन की भी बिग बॉस में दोबारा एंट्री!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/7

गेस्ट हाउस में तब्दील हो चुका बिग बॉस 14 का घर अभी भी उसी परपंरा को बरकरार रखे हुए है. हर कंटेस्टेंट की इस घर में कभी भी एंट्री हो सकती है और एविक्शन सिर्फ नाम के लिए होता दिख रहा है.

  • 2/7

अब खबर आ रही है कि जैस्मिन भसीन के बाद राहुल महाजन को भी बिग बॉस में दोबारा बुलाया जा रहा है. वे भी बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक सपोर्टर एंट्री लेने जा रहे हैं.

  • 3/7


खबरों के मुताबिक राहुल महाजन, अभिनव शुक्ला को सपोर्ट करने के लिए एंट्री लेते दिख जाएंगे. जैस्मिन की तरह उन्हें भी अभी क्वारंटीन में रखा जाएगा और उसके बाद वे बिग बॉस के घर में होंगे.

Advertisement
  • 4/7

कहा जा रहा है कि राहुल बिग बॉस के घर में एक हफ्ते का समय बिताने जा रहे हैं. वे गेम का हिस्सा तो नहीं होंगे, लेकिन हर मोड़ पर अभिनव को सपोर्ट करते जरूर दिख जाएंगे.

  • 5/7

मालूम हो कि जब राहुल ने घर में बतौर चैलैंजर एंट्री ली थी, तब उनकी अभिनव शुक्ला संग बढ़िया दोस्ती बन गई. इस दोस्ती की वजह से ही राहुल के बाहर जाने के बाद अभिनव ने कई मौकों पर उन्हें याद किया.

  • 6/7

ऐसे में अब राहुल को अभिनव के लिए वापस बुलाया जा रहा है. ये देखने वाली बात होगी कि राहुल के आने से अभिनव का गेम चमकता है या फिर उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है.
 

Advertisement
  • 7/7

वैसे राहुल महाजन को बिग बॉस में एक एंटरटेनर के रूप में जाना जाता है. जिस अंदाज में राखी सावंत सभी को एंटरटेन करती हैं,वैसे ही राहुल भी बढ़िया मनोरंजन करते दिख जाते हैं.

Advertisement
Advertisement