बिग बॉस के घर में कई दोस्तियां देखने को मिली हैं, लेकिन जितनी पक्की राहुल वैद्य और अली गोनी की लगी है, वो अहसास पहले कभी महसूस नहीं हुआ. इन दोनों की दोस्ती ने पिछले तमाम सीजन को पीछे छोड़ दिया है.
टास्क हो या ना हो, राहुल और अली हमेशा एक दूसरे के साथ रहते हैं. दोनों एक दूसरे के लिए खुद को नॉमिनेट करने के लिए भी तैयार दिख जाते हैं. फैन्स भी उनकी ये जय-वीरू वाली दोस्ती को पसंद करते हैं.
लेकिन अब पहली बार इस दोस्ती में दरार आती दिख रही है. दोनों के बीच विश्वास की कमी दिख रही है. ये सब हो भी तब रहा है जब फिनाले बस कुछ दिन दूर है ओर दोनों को एक दूसरे की काफी जरूरत है.
इस समय बिग बॉस की तरफ से एक टास्क दिया गया है. उस टास्क में सभी को अपने बॉक्स की रक्षा करनी है. अब जब निक्की, राहुल को बाहर करने की कोशिश करती है, तब सिंगर अली से मदद मांगते हैं.
लेकिन हैरानी तब होती है जब अली गेम के दौरान राहुल की मदद के बजाय अपने गेम पर ही सारा फोकस रखते हैं. वे राहुल की मदद करने को काफी बाद में आते हैं.
अली का ये रवैया राहुल को बिल्कुल भी रास नहीं आता. वे अली को दो टूक कह देते हैं- तुम्हें सिर्फ अपना ही गेम खेलना है. कोई नहीं ठीक है. तुम आगे बढ़ो.
वहीं टास्क खत्म होने के बाद भी राहुल का गुस्सा शांत नहीं होता. वे अपने दोस्त तोषी को भी यही बता रहे होते हैं. वे जोर देकर कहते हैं कि अली ने सिर्फ मदद का नाटक किया, असल में कोई मदद नहीं हुई.
लेकिन अली गोनी, देवोलीना के सामने दूसरी ही कहानी बयां करते हैं. उनकी नजरों में राहुल और उन्होंने कई हफ्तों पहले ही अकेले खेलने का फैसला ले लिया था. दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब ये दोस्ती अच्छी रहती है या नहीं, ये अपकमिंग एपिसोड्स में साफ हो जाएगा.