बिग बॉस के घर में राखी सावंत एक फिर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. वो बिग बॉस 14 में नजर आने वाली हैं. वीकेंड का वार में उनकी एंट्री हो गई. इस दौरान राखी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों सामने आईं.
सलमान खान ने अर्शी खान और राखी सावंत से एक टास्क करवाया था. इस टास्क में दोनों ने एक दूसरे से कई सवाल पूछे, जिनके उन्हें सच-सच जवाब देने थे. इसी दौरान राखी की बॉडी सर्जरी को लेकर भी बातें हुईं.
राखी ने अर्शी से पूछा क्या आपने कोई फेस की सर्जरी कराई है? इस पर अर्शी बोलती हैं ये तो तुमसे पूछना चाहिए. इसके बाद वो बोलती हैं, हां मैने लिप फिलर करवाया है. तो राखी पूछती हैं लेकर कौन गया था?
इस पर अर्शी कहती हैं राखी सावंत. इन्हें एक्सपीरयंस है. इनका पूरा बॉडी सर्जरी है, तो मैंने सोचा इसी को लेकर जाऊं. इस पर राखी सावंत तंज में कहती हैं हां, सर मेरी पूरी बॉडी सर्जरी है.
मेरी आंखें, नाक नकली हैं. मैंने सर, मधुबाला की आखें लगवाई हैं. मेरा हार्ट, किडनी ट्रांसप्लांट है. मैं शमशान घाट में जाती हूं और सभी के पुर्जे खुद लगवा लेती हूं.
राखी की शादी को लेकर भी अर्शी ने सवाल किया. अर्शी ने पूछा- 'आपने अपनी जिंदगी में कितनी शादियां की है.
इस पर राखी ने कहा- 'मेरा पति मिस्टर इंडिया है. है पर नहीं है'. 'मैंने चार शादियां की है, तीन सलमान सर की सुरक्षा कर रहे हैं और जो एक है वो जिंदा है'. राखी ने सारे सवालों के जवाब घुमा-फिरा कर या तंज भरे अंदाज में दिए.
फोटोज- इंस्टाग्राम