Advertisement

टीवी

बिग बॉस ने बाथरूम किया बंद, खुले में नहाईं राखी सावंत, अली-राहुल ने लगाया शैम्पू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14 में खूब हंगामे देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों घर के कुछ हिस्से बिग बॉस ने जब्त कर लिए हैं. दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक नॉमिनेशन टास्क दिया था. इस टास्क में घर के एक-एक हिस्सा घरवालों को दे दिए थे. 
 

  • 2/8


इसी के साथ जो घरवाला नॉमिनेट हुआ, उसके साथ उसका हिस्सा भी बिग बॉस ने जब्त कर लिया. जब्त किए गए हिस्सों में बाथरूम, बेडरूम, स्पा शामिल है. 

  • 3/8

इसी के चलते घरवालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. घर के सभी बाथरूम बंद हैं. केवल गार्डन एरिया वाला बाथरूम खुला हुआ है. इतने घरवालों के बीच एक बाथरूम शेयर करने में सभी को परेशानी हो रही है. 

Advertisement
  • 4/8

इसी वजह से राखी सावंत खुले में स्वीमिंग पूल के पास बैठ कर नहाने लगीं. अली और राहुल वैद्य भी उन्हें शैम्पू और कंडीशनर लगाते दिख रहे हैं. शो से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. 

  • 5/8


वीडियो शेयर करते हुए कलर्स चैनल ने लिखा- घर के बाथरूम जब्त होने के कारण राखी सावंत को राहुल वैद्य और अली गोनी ने दिया शैम्पू बाथ.

  • 6/8

वीडियो में राहुल ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए सॉन्ग गाते दिख रहे हैं. राखी बोल रही हैं कि मैं अपनी लाइफ में कभी ऐसे नहीं नहाई. इसके बाद राहुल बोल रहे हैं- हमारे भाग्य जाग गए. 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि राखी सावंत शो में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. वो कुछ न कुछ करके खबरों में आ ही जाती हैं. 

  • 8/8

फोटोज- अली-राहुल-राखी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement