बिग बॉस 14 के घर में अक्सर किसी न किसी के बीच में लड़ाई होते दिख ही जाती है. अपकमिंग एपिसोड में जैस्मिन भसीन और राखी सावंत के बीच घमासान होते दिखेगा. दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. इसी दौरान राखी को चोट भी लग जाती है.
कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- राखी सावंत की एक बात से निकला जैस्मिन भसीन का एंग्री रूप.
वीडियो में राखी बोलती हुई दिख रही हैं कि जो कॉफी के लिए मुझे स्पाई करेगा उसका बड़ा एक्सीडेंट होगा. इस पर अली गुस्से में बोलते हैं कि आप घटिया बातें कर रही हैं. बस कीजिए अब. एक्सीडेंट कैसे बोल सकती हो. राखी बोलती हैं तुम लोग मुझे जज नहीं कर सकते.
इसके बाद जैस्मिन भसीन और राखी के बीच में लड़ाई होते दिख रही है. दोनों के बीच खूब बहस होती दिख रही है. जैस्मिन बोल रही हैं , मेरी मर्जी है जो चाहे करूंगी. वहीं राखी अजीब-अजीब आवाजें निकालती दिख रही हैं.
इसके बाद राखी डायनिंग टेवल पर बैठी होती है, जैस्मिन आती हैं तो टास्क के किसी प्रॉप का सिर राखी को पहना देती हैं.
वहीं जैस्मिन बोलती हैं मुझसे पंगा नहीं लेना.
जिसके बाद राखी रोने लगती है और कहती हैं कि उनकी नाक में चोट लगी. सभी घरवाले राखी को चुप कराते हैं. वहीं जैस्मिन बोलती हैं ड्रामा है ये. मगरमच्छ के आंसू.
इसके बाद राखी जोर-जोर अपना सिर डायनिंग टेवल पर मारती हैं. अली राखी को रोकने की कोशिश करते हैं. राखी अपना माइक भी उतारकर फेंक देती हैं.
इसी बीच रिपोर्ट्स हैं कि जैस्मिन की वजह से जो राखी को चोट लगी, उसी कारण से बिग बॉस पूरे घर को सजा देने वाले हैं कि जब तक लाइट्स ऑफ नहीं होती कोई सोएगा नहीं, मतलब कि लाइट्स देर से बंद होगी.