Advertisement

टीवी

बिग बॉस: शादीशुदा अभिनव के प्यार में राखी सावंत, इम्प्रेस करने के लिए अपनाए ये तरीके

aajtak.in
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस के सीजन 14 में राखी सावंत सबसे बड़ी एंटरटेनकर के रूप में सामने आई हैं. फिर चाहे कोई विावद हो या टास्क, राखी का लाइमलाइट में बने रहने का सिलसिला जारी है.

  • 2/8

अब राखी सावंत के निशाने पर अभिनव शुक्ला हैं जिन्हें वे अपने प्यार के जाल में फंसाना चाहती हैं. वे किसी भी कीमत में अभिनव को पाना चाहती हैं. वे अभिनव को दिल से चाहने लगी हैं.

  • 3/8

लेकिन अचाकन से राखी का ये प्यार दिखना हैरान नहीं कर रहा है क्योंकि ये सब एक टास्क की वजह से होता दिख रहा है. बिग बॉस ने घर में अभिनव और राखी को दो पड़ोसी बना दिया है. एक राखी की टीम रखी गई है, वहीं दूसरी अभिनव की है.

Advertisement
  • 4/8

एक तरफ राखी को लगातार अपने पड़ोसी अभिनव की फोटो क्लिक करनी है, वहीं अभिनव के परिवार को उस दीवार को लगातार बनाते रहना है जिससे राखी फोटो क्लिक ना कर पाए.
 

  • 5/8

अब इसी टास्क में राखी की मस्ती अलग ही लेवल पर जाती दिख रही है. वे पहले तो सिर्फ फिल्मी डायलॉग और गानों के जरिए इंप्रेस करने की कोशिश करती हैं. लेकिन जब बात नहीं बनती, तब राखी हैरान कर देने वाला काम करती हैं.

  • 6/8

वे रुबीना दिलैक के सामने अपने माथे पर अभिनव के नाम का सिंदूर लगा लेती हैं और टंकी पर चढ़कर अभिनव को प्रपोज कर देती हैं. ये देख एक तरफ अभिनव हैरान नजर आते हैं, वहीं बाकी सदस्य हंसने को मजबूर हो जाते हैं.

Advertisement
  • 7/8

वैसे वीकेंड का वार पर भी राखी ने अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया था. उन्होंने उस समय भी कहा था कि वे रुबीना के सफर में कांटे बिछा देंगी और अभिनव को अपना बनाकर रहेंगी.

  • 8/8

गेम की बात करें तो हाल ही में जैस्मिन भसीन घर से एविक्ट हो चुकी हैं और विकास गुप्ता भी मेडिकल ग्राउंड्स की वजह से बाहर निकल गए हैं. ऐसे कयास लग रहे हैं कि शो में दोबारा मनू पंजाबी की एंट्री हो सकती है.
 

Photo Credit- Rakhi Instagram

Advertisement
Advertisement