Advertisement

टीवी

बिग बॉस में छाया रुबीना स्टाइल, साड़ियों को दिया ग्लैमरस ट्विस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस में हर बार टीवी के बहुओं की एंट्री चर्चा में रही है. साथ ही उनका फैशन स्टाइल भी सोशल मीडिया में छाया रहता है. वैसे इसकी शुरुआत की थी हिना खान ने. उन्होंने अपने सीजन में वीकेंड का वॉर से लेकर नाइट सूट तक, सब स्टाइलिश अंदाज में पहना था. उसके बाद से शो में आने वाला हर सदस्य पूरे स्टाइल में नजर आने लगा. इस बार भी निक्की तंबोली ने अपने लिए तीन स्टाइलिश रखी हैं जो उनके कपड़ों का ध्यान रखती हैं. लेकिन टीवी की बहू रुबीना दिलैक का ट्रेडिशनल ग्लैमरस लुक चर्चा में बना हुआ है. 

  • 2/7


पिंक साड़ी में ऑफ शोल्डर ब्लाउज, रुबीना के ट्रेडिशनल लुक को बखूबी ग्लैमरस बना रहा है. 

  • 3/7

ब्लैक साड़ी में शिमर ब्लाउज का टीमअप काफी कूल लुक दे रहा है. साथ ही रुबीना ने वेस्ट में एक्सेसरीज कैरी की है जो लुक को शानदार बना रही है. 

Advertisement
  • 4/7


शिफॉन की ये लेमन ब्लू शेड की साड़ी काफी कूल है. रुबीना ने साथ ही लाइट जूलरी को कैरी करने के साथ लुक को खास बना दिया है. 

  • 5/7

ग्रीन कलर की इस साड़ी में ब्लाउज की स्लीव पूरी ड्रेस को हाइलाइट कर रही है. लाइट मेकअप भी रुबीना की सादगी में चार चांद लगाने में काफी है. 

  • 6/7

रुबीना दिलैक ने हर ड्रेस में खुद को कंफर्ट के साथ नया टज दिया है. लेकिन साड़ी में उनका ये स्टाइलिश अंदाज काफी चर्चा में रहा. 

Advertisement
  • 7/7

फैशन स्टेंटमेंट में नंबर रुबीना दिलैक का गेम भी शानदार है. बिग बॉस 14 जीतने का उनका पूरा चांस है. पहले ही दिन से रुबीना का बेबाक अंदाज फैंस को पसंद आया है. ये कहना गलत नहीं होगी की टीवी शो शक्त‍ि से मशहूर हुईं रुबीना, रियल लाइफ में भी पावरफुल वुमन हैं. 

Advertisement
Advertisement