कोरोना काल में देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है और सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
लेकिन इस बार का बिग बॉस पिछले सीजन के मुकाबले अलग होने वाला है. पहली बार सबसे बड़े रियलिटी शो को एक महामारी के बीच शूट किया जा रहा है. ऐसे में चुनौतियां काफी ज्यादा हैं.
अब मेकर्स ने इन चुनौतियों से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में जब सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स का घर के अंदर स्वागत करेंगे, तब कोई लाइव ऑडियंस नहीं होगी.
जिस ऑडियंस के साथ सलमान खूब मस्ती करते हैं, जिनकी वजह से इस शो में जान आ जाती है, अब कोरोना काल में वो शायद देखने को ना मिले. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से ये फैसला लिया जा सकता है.
ऐसे में बिना ऑडियंस सलमान खान को भी अपनी होस्टिंग में काफी तब्दीली करनी पड़ेगी. अब वो पहले की तरह उनसें बातचीत करते हुए कंटेस्टेंट्स का स्वागत नहीं कर पाएंगे.
वैसे कुछ दिनों पहले खबरी ने बिग बॉस के घर के अंदर की कुछ फोटोज शेयर की थीं. उन फोटोज को देख समझ आ गया था कि इस बार का बिग बॉस घर काफी आलीशान और बेहतरीन होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को भी पहले से ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी. थिएटर से लेकर स्पा तक, कई ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जो शायद पहले कभी थी ही नहीं.