बिग बॉस 14 से विकास गुप्ता अब बाहर हो गए हैं. दरअसल, शो में विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच की बहस इतनी बढ़ गई कि विकास ने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया. इसके बाद बिग बॉस ने विकास को घर से निष्कासित कर दिया.
शो में अर्शी खान ने विकास गुप्ता को कई बार उकसाने की कोशिश की. उनकी फैमिली को लेकर भी कमेंट किए. जिसके बाद विकास पूरी तरह टूट गए. अर्शी को पानी में धक्का देने के बाद विकास रुबीना-अली के सामने फूट-फूट कर रोए. उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी सुनाई.
विकास बोलते हैं-'रूबी मैं बहुत सह सकता हूं. मैं इतनी आसानी से यहां तक नहीं आया. मैं 17 साल की उम्र से काम कर रहा हूं. 12वीं के बाद मैं पढ़ाई नहीं कर पाया.'
'मैंने सोचा था कि कॉल सेंटर करूंगा फिर पढूूंगा, लेकिन नहीं पढ़ पाया. मैंने ऐसे रूम में शेयर किया है जहां पर 12-15 लोग रहते थे. वहां से मैंने शुरुआत की है.'
विकास ने कहा, 'मैंने लाइफ में बहुत मेहनत की है, यहां तक पहुंचने के लिए. सब लोग क्या बोलते हैं कि तुमने उसको कास्ट नहीं किया. वहींं कोई और बेटर था, तुमसे. तुम इस चीज का ईश्यू बनाओगे तो इंसान क्या करे.'
'मैं नहीं करूं अपना ढंग से. अब तुम मेरी फैमिली के ऊपर आ गए हो. मुझे मालूम है कि उसने क्यों किया. उसे ड्रामा चाहिए था. '
इसके बाद वो अली से रोते हुए कहते हैं- 'मैंने लिमिट से ज्यादा सहा है. और मैं अच्छा हूं. मैंने किसी के काम को नहीं रोका. जहां मैंने किसी के लिए थोड़ा सा कम किया उसके लिए बुरा बन गया, चाहे फैमिली हो या बाहर.'
'मैं थक चुका हूं. लेकिन मैं जानता हूं, मैं कोशिश करता हूं. मैं हर जगह बुरा बना दिया है. मैं समझ नहीं पा रहा कि कैसे बताऊं कि मैं अच्छा इंसान हूं. पर कम से कम मेरा काम तो मत रोको. मैं अपने ऊपर सह सकता हूं. लेकिन अपनी फैमिली को नहीं लाना चाहता, और न ही लाऊंगा. ये सही नहीं है. मुझे पता है ढाई साल से मैंने क्या-क्या सहा है. मैं ये डिजर्व नहीं करता. मैं जिंदगी से थक गया हूं. मैं अकेला हूं.'