क्या बिग बॉस 15 'शमिता शेट्टी फैमिली शो' बन गया है? अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? अगर आप बिग बॉस के फैन हैं और शो को करीब से फॉलो करते हैं तो आप भी यकीनन यही कहेंगे कि बिग बॉस 15 अब कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो कम और शमिता शेट्टी फैमिली शो ज्यादा बनता दिखाई दे रहा है.
शमिता शेट्टी पर बिग बॉस के मेकर्स कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं या फिर यह उनके क्रिएटिव प्लान का हिस्सा है, इसका जवाब तो शो के मेकर्स ही दे सकते हैं. लेकिन ऑडियंस के तौर पर शो देखने में तो यही लग रहा है कि शमिता को शो में जरूरत से ज्यादा ही फेवर किया जा रहा है.
यह बात हम ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स और बिग बॉस के फैंस कह रहे हैं. शो में सबसे पहले शमिता के राखी भाई राजीव अदातिया कि एंट्री कराई गई और उनके आने के बाद भी शमिता को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला तो अब शो में शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट और उनकी बेस्ट फ्रेंड नेहा भसीन की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है.
वहीं विशाल कोटियन तो पहले से ही शमिता शेट्टी के भाई बन गए हैं यानी शो में अब शमिता के दो भाई, बॉयफ्रेंड और एक बेस्ट फ्रेंड मौजूद हैं. इसके देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी की शॉर्ट एंड स्वीट फैमिली बन चुकी है.
हैरानी की बात यह है कि नेहा और राकेश ने शमिता को बाहर के बारे में जानकारी दी, जो बिग बॉस के नियमों के बिल्कुल खिलाफ है. लेकिन बिग बॉस ने इस बात पर भी कोई एक्शन नहीं लिया. इस बात को लेकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने भी बीबी के मेकर्स पर निशाना साधा है और उन्हें शो के नियम याद दिलाते हुए खरी-खोटी सुनाई है. शेफाली जरीवाला को लगता है बिग बॉस के मेकर्स शमिता शेट्टी को फेवर कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर काम्या पंजाबी ने भी ट्वीट करके नेहा और राकेश की एंट्री पर नाराजगी जाहिर की है और इसे दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए बिल्कुल अनफेयर बताया है. बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट मूस जट्टाना को भी लगता है कि शमिता शेट्टी को जरूरत से ज्यादा स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शो में किसी कंटेस्टेंट के भाई, दोस्त और बॉयफ्रेंड को एक साथ ही घर में गेम खेलने के लिए भेजा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स भी मेकर्स को शमिता के लिए बायस्ड बता रहे हैं.
बता दें कि बीबी ओटीटी में भी मेकर्स पर शमिता को फेवर करने के कई बार आरोप लगे थे और एक बार फिर मेकर्स फेवरेटिज्म के आरोपों के घेरे में हैं. अब घर में इतना सपोर्ट मिलने के बाद शमिता गेम में क्या कमाल दिखाती हैं यह देखने वाली बात होगी.
(फोटो क्रेडिट- शमिता शेट्टी इंस्टाग्राम)