Advertisement

टीवी

Bigg Boss 15 में टूटीं रोमांस की हदें, कैमरे के सामने इंटीमेट हुए माइशा-ईशान, किया Kiss

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/10

प्यार, इश्क और रोमांस...बिग बॉस के हर सीजन में देखने को मिलता है. शो में हर बार कंटेस्टेंट्स की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती हुई देखी गई है. लेकिन बिग बॉस 15 पहला ऐसा सीजन है, जहां दोस्ती होने से पहले ही घर के दो कंटेस्टेंट्स माइशा अय्यर और ईशान सहगल को पहले ही हफ्ते में एक दूसरे से प्यार हो गया है. 

  • 2/10

माइशा और ईशान का प्यार बिग बॉस 15 के घर में परवान चढ़ रहा है. दोनों की नजदीकियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही हैं. दोनों शो में एक दूसरे संग रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 

 

  • 3/10

रविवार के एपिसोड के बाद दिखाए गए शो के प्रोमो में माइशा और ईशान एक दूसरे के साथ कैमरा के सामने इंटीमेट होते हुए दिखाई दिए. 

Advertisement
  • 4/10

प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में कैमरा की परवाह किए बगैर ईशान और माइशा एक दूसरे को किस कर रहे हैं. वहीं इसके बाद प्रोमो वीडियो में दोनों एक ही ब्लैंकेट के अंदर एक दूसरे को हग करते हुए भी दिखाई दिए. 
 

  • 5/10

माइशा और ईशान को शो में सबके सामने ऐसे इंटीमेट होते हुए देखकर घरवाले भी मजे लेते हुए नजर आए. जय भानुशाली मजाकिया अंदाज में बोले- "शुक्र है शो नौ महीना का नहीं है, वरना यहां फैमिली बनाते ये लोग."
 

  • 6/10

शनिवार के एपिसोड में ईशान माइशा से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए देखे गए थे. ईशान ने माइशा से कहा कि वो सिर्फ 8 दिनों के अंदर खुद को उनके काफी क्लोज महसूस कर रहे हैं. ईशान ने माइशा को डेट पर चलने के लिए भी कहा. 
 

Advertisement
  • 7/10

ईशान ने माइशा से कहा-मुझे सच में लगता है कि हमारे बीच एक डीप कनेक्शन है. मुझे ऐसा महसूस नहीं हो रहा कि मैं आपसे सिर्फ 8 दिन पहले ही मिला हूं. मैं तुम्हें सच में पसंद करता हूं. माइशा कहती हैं कि उन्हें कुछ समय चाहिए लेकिन ईशान झट से कहते हैं- मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं. 
 

  • 8/10

माइशा भी ईशान से कहती है- आप ही बोलते हो ना मैं आपकी हूं, तो मेरा कोई हक नहीं बनता ना बोलने का. इसके बाद माइशा ईशान के माथे पर किस करती हैं. 
 

  • 9/10

माइशा और ईशान का रोमांस देखकर बाकी घरवाले कहते हैं कि इनकी लव स्टोरी कुछ ज्यादा ही तेज स्पीड से आगे बढ़ रही है. 

Advertisement
  • 10/10

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने भी कहा कि उन्होंने शो में लव स्टोरी तो बहुत देखी हैं, लेकिन वो लव स्टोरी या तो बीच शो से शुरू होती हैं या शो के अंत में. लेकिन उन्होंने इससे पहले कभी पहले ही वीक में किसी लव स्टोरी को शुरू होते नहीं देखा. 

 

फोटो क्रेडिट- माइशा और कलर्स इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement