Advertisement

टीवी

Bigg Boss 15: ईशान-माइशा की बढ़ती नजदीकियां, घर के कोने में रोमांस, Unseen वीडियो वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयों से लेकर उनके बीच का रोमांस तक सुर्खियों में बना हुआ है. शो के पहले ही हफ्ते में ईशान सहगल और माइशा अय्यर के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बिग बॉस में यह पहली बार है, जब किसी कंटेस्टेंट्स की लव स्टोरी पहले हफ्ते में शुरू हुई है. ऐसे में ईशान और माइशा के रोमांस के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं.
 

  • 2/10

बिग बॉस के फैन पेज पर माइशा और ईशान का एक अनसीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ईशान और माइशा कैमरे के सामने घर के एक कोने में एक दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 
 

  • 3/10

माइशा और ईशान की दोस्ती पहले हफ्ते में ही प्यार में बदलती हुई दिखाई दे रही है. दोनों शो में एक दूसरे संग अक्सर ही कोजी होते हुए भी दिखाई देते हैं. 

Advertisement
  • 4/10

माइशा औपर ईशान ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ ही बिताते हैं और शो में एक दूसरे संग रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 
 

  • 5/10

माइशा और ईशान की तेज रफ्तार से चलने वाली लव स्टोरी को देखकर सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए. सलमान ने वीकेंड का वार में ईशान और माइशा को छेड़ते हुए कहा- ऐसा तो कभी नहीं देखा मैंने. सलमान मजाकिया अंदाज में बोलते हैं कि उन्होंने शो में लव स्टोरी तो बहुत देखी हैं, लेकिन वो लव स्टोरी या तो शो के अंत तक शुरू होती हैं या शो के बीच से, लेकिन उन्होंने पहले ही हफ्ते में लव स्टोरी शुरू होते हुए नहीं देखी. 

  • 6/10

दोनों की इन जल्दी बढ़ती नजदीकियों को देखकर घरवाले भी अक्सर ही उन्हीं की चर्चा करते हुए देखे जाते हैं और माइशा और ईशान को एक दूसरे के नाम से टीज भी करते हैं. 
 

Advertisement
  • 7/10

माइशा और ईशान की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों का रोमांस शो की टीआरपी को भुनाने का काम कर रहा है. ईशान और माइशा शो में एक दूसरे को किस करते, हग करते और एक दूसरे संग रोमांस करते हुए देखे जा रहे हैं. दोनों की क्यूट लव स्टोरी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. 

  • 8/10

शो में ईशान कई बार माइशा से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं. हाल ही के एपिसोड में ईशान ने माइशा को बताया को वो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उनको डेट पर साथ चलने के लिए पूछना चाहते हैं. ईशान की बातें सुनकर माइशा ब्लश करने लगती हैं और फिर माथे पर उन्हें किस भी देती है. 
 

  • 9/10

बता दें कि बिग बॉस शो में हर साल ही कंटेस्टेंट्स की दोस्ती प्यार में बदलती हुई नजर आती है. लेकिन ऐसा पहली बार है, जब पहले ही हफ्ते में किसी कंटेस्टेंट्स के बीच नजदीकियां बढ़ी हों. यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि ईशान और माइशा का रिश्ता समय के साथ क्या मोड़ लेता है. 

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- माइशा अय्यर और कलर्स इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement