Advertisement

टीवी

बिग बॉस में जाने से पहले क्वारनटीन होंगे खिलाड़ी, कोरोना निगेटिव आने पर होगी एंट्री!

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 2020 को कोरोना काल में भी शूट किया जाएगा. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार शो में काफी सारे उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. बहुत सारी चीजें पहली बार होंगी. घर में जाने से पहले कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट होगा.
 

  • 2/8

लेकिन इसमें नया अपडेट ये है कि सभी बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को घर में जाने से पहले 14 दिन के लिए क्वारनटीन होना पड़ेगा. मेकर्स उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखेंगे. 
 

  • 3/8

इसके बाद कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट होगा. जिस कंटेस्टेंट्स का ये टेस्ट निगेटिव आएगा उसे ही बिग बॉस हाउस के अंदर जाने की इजाजत होगी. खैर, इस खबर पर अभी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
 

Advertisement
  • 4/8

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडमोल ने कंटेस्टेंट्स को 14 दिन तक क्वारनटीन रहने की जानकारी दे दी है. उन्हें मेकर्स की तरफ से आइसोलेशन में रहना होगा. रिजल्ट निगेटिव आने पर ही वे शो में एंट्री ले सकेंगे.
 

  • 5/8


पहले के प्लान के मुताबिक, कंटेस्टेंट्स को 23 अगस्त तक क्वारनटीन किया जाना था. लेकिन अभी इसमें थोड़ा डिले हो गया है. खैर, अब तो शो ऑनएयर होते वक्त ही मालूम पड़ेगा कि ये रिपोर्ट्स कितनी सही साबित होती हैं. 
 

  • 6/8

खबरें हैं कि इस बार का एलिमिनेशन भी कोरोना सेफ्टी के मद्देनजर होगा. कंटेस्टेंट्स को हाईजीन के स्तर पर शो से बाहर किया जाएगा. सीजन 14 में कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर मोबाइल ले जाने की भी अनुमति होगी.

Advertisement
  • 7/8


बिग बॉस 13 को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. शो के प्रोमो भी सामने आ गए हैं. लेटेस्ट प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा- मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रश्न, देंगे उत्तर, मनाते हुए जश्न, अब सीन पलटेगा.

  • 8/8


सीजन 14 का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, शिविन नारंग, आकांक्षा पुरी, पवित्रा पुनिया, विवियन डिसेना जैसे सितारे शो का हिस्सा बन सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement