बिग बॉस के सीजन 14 की शुरुआत होने जा रही है. सलमान खान जल्द ही शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं और दर्शकों का उत्साह सांतवे आसमान पर है. रियलिटी शो बिग बॉस को किस्मत पलट देने वाला माना जाता है. तमाम स्टार्स और आम लोग इसपर अपनी किस्मत चमकाने और करियर को एक नया मोड़ देने के लिए आते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इसके पिछले 13 सीजन के विजताओं की किस्मत का हाल आखिर कैसा रहा था.
बिग बॉस सीजन 1 के विजेता आशिकी (1990) फेम एक्टर राहुल रॉय थे. ये सीजन 2006 में आया था और राहुल रॉय को काफी पसंद किया गया. हालांकि इसके बाद राहुल रॉय का कुछ खास हुआ नहीं. उन्हें आखिरी बार 2019 में आई फिल्म कैबरे में देखा गया था. उन्होंने इस साल LAC नाम की फिल्म करने का ऐलान किया था. हालांकि उसका कुछ हुआ नहीं.
2008 में बिग बॉस का सीजन 2 आया, जिसमें आशुतोष कौशिक बिग बॉस के विजेता बने थे. आशुतोष रोडीज में भी विनर बनने में कामयाब रह चुके हैं. हालांकि, इसके बाद वह फिल्मों या सीरियल में उनकी किस्मत नहीं चमकी. खबरों की माने तो आशुतोष अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं.
बिग बॉस के सीजन 3 में विंदू दारा सिंह विजेता बने थे. ये 2009 में आया था. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में भी काम किया. हालांकि इसमें कुछ बहुत बड़ा और चर्चित नहीं था.
2010 में बिग बॉस सीजन 4 में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी विजेता बनी थीं. इसके बाद उन्होंने बेगूसराय सीरियल में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और अब वे सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में काम कर रही हैं.
बिग बॉस के सीजन 5 में जूही परमार ने खिताब जीता था. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बड़े उतार चढ़ाव देखे. कुछ समय के ब्रेक के बाद जूही कलर्स टीवी के शो शनी और तंत्र में नजर आई थीं. अब वे जल्द एक नए सीरियल में काम करने जा रही हैं. इसका नाम हमारी वाली गुड न्यूज है. इस बार जूही एक सास का किरदार निभाएंगी, जो अपनी बहू के बच्चे को जन्म देती है.
कसौटी जिंदगी की की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस सीजन 6 की विजेता बनी थीं. इसके बाद सब टीवी के शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में उन्होंने अभिनय किया. इसके साथ ही वे अपने एक्स अनुज सचदेव के साथ नच बलिए 9 में नजर आई थीं.
बिग बॉस के सीजन 7 में गौहर खान खिताब जीत ले गई थीं. गौहर ने इसके बाद इश्कजादे, बेगम जान और अन्य फिल्मों में काम किया. उन्होंने इसके बाद Gauhargeous के नाम से अपना क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया. पिछली बार गौहर को हॉटस्टार की वेब सीरीज द ऑफिस में देखा गया था.
सीजन 8 में गौतम गुलाटी ने बिग बॉस का खिताब जीता. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बाद के दिनों में दिल्ली में होटल बिजनेस में हाथ आजमाया. टीवी सीरियल दीया और बाती हम में भी गौतम नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म बहन होगी तेरी और वर्जिन भानुप्रिया में भी काम किया.
सीजन 9 में प्रिंस नरुला विजेता बने थे. बिग बॉस कन्टेस्टेंट युविका चौधरी के साथ नाम जुड़ने की वजह से वह खबरों में रहे थे. दोनों ने शादी की और नच बलिए 9 में नजर आए. इसके अलावा प्रिंस ने सीरियल बड़ो बहू और नागिन 3 में भी काम किया. वे फिलहाल Roadies Xtreme के जज हैं.
बिग बॉस सीजन 10 के विजेता 'इंडियावाले' मनवीर गुर्जर बने. बिग बॉस के इस सीजन में सेलेब्स के साथ आम आदमी भी आए थे और इस सीजन के विनर भी आम आदमी ही रहे. वे पिछली बार खतरों के खिलाड़ी 8 में नजर आए थे.
बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे बनी थीं. शिल्पा बिग बॉस के घर जाने से पहले ही CINTAA से बैन हो गई थीं. उन्हें पिछली बार सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में देखा गया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस शो को भी छोड़ दिया.
बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बनी थीं. उन्होंने अपनी जीत के बाद सीरियल कहां हम कहां तुम में काम किया. उनके किरदार सोनाक्षी रस्तोगी को खूब प्यार मिला था. अब ये सीरियल बंद हो गया है.
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने थे. उन्होंने शो को जीतने के बाद म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में काम किया. इसे बेहद पसंद किया गया था. हालांकि इसके बाद वे किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए.