टीवी के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो का 2 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है. इस सीजन को पिछले सीजन्स से भी ज्यादा एक्साइटिंग और बड़ा बनाने के लिए मेकर्स कई नई चीजें ट्राई कर रहे हैं. इस साल पहली बार शो के कंटेस्टेंट्स को जंगल में बिना सुविधाओं के रहना होगा. जंगल थीम को इंट्रोड्यूस करने का मकसद शो को पहले से भी ज्यादा स्पाइसी और धमाकेदार बनाने का है. लेकिन सलमान खान के शो बिग बॉस के कई बड़े सीक्रेट्स भी हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी. तो आइए आज हम आपको बिग बॉस के कुछ ऐसे ही सीक्रेट्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपने नहीं जानते होंगे.
बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स होते हैं इंटीमेट!
बिग बॉस शो का रोमांस से गहरा नाता है. बिग बॉस में हर साल कंटेस्टेटंस के बीच दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदलते हुए देखा गया है. कई बार कंटेस्टेंट्स यह तक भूल जाते हैं कि शो में कैमरा लगे हैं और एक दूसरे के साथ इंटीमेट हो जाते हैं. कई बार हल्के-फुल्के रोमांस को टीवी पर दिखाया जाता है. लेकिन बिग बॉस में हुए इंटेंस इंटीमेट रोमांस को काट दिया जाता है.
नहीं किया जाता प्रोडक्ट्स के ब्रांड का प्रमोशन
आप अगर बिग बॉस के फैन हैं तो आपने देखा होगा कि शो में कंटेस्टेंट्स जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं उसके ब्रांड को छिपा दिया जाता है. शैंपू से लेकर क्रीम्स या कोई और प्रोडक्ट बिग बॉस कभी भी किसी ब्रांड को प्रमोट नहीं करते हैं.
धर्म से जुड़ी चीजों को घर में ले जाने पर रोक
बिग बॉस अपने घर में किसी भी कंटेस्टेंट्स को उनके धर्म से जुड़ी किसी भी चीज को ले जाने की इजाजत नहीं देते हैं. कंटेस्टेंट्स घर के अंदर अपने भगवान की फोटो या मूर्ति को नहीं ले जा सकते हैं. लेकिन हमेशा बिग बॉस में हर त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इसके लिए बिग बॉस खुद ही चीजें उपलब्ध कराते हैं. जैसे बिग बॉस ओटीटी में गणपति पूजन से जुड़ी चीजें बिग बॉस ने घर में खुद पहुंचाई थीं.
घर की सफाई के लिए होती है टीम!
बिग बॉस के घर में यूं तो घर की सारी सफाई कंटेस्टेंट्स ही करते हैं. खाना बनाने से लेकर बरतन धोने तक सभी काम कंटेस्टेंट्स को खुद ही करना पड़ता है, घर के काम को लेकर कंटेस्टेंट्स कई बार एक दूसरे से भिड़ते हुए भी दिखाई देते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जब शो में गार्डन एरिया में टास्क होते हैं और उन टास्क में जिनती भी गंदगी होती है उन्हें अलग से टीम आकर साफ करती है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स को बाहर आने की इजाजत नहीं होती है.
शो में एंट्री से पहले कंटेस्टेंट्स नहीं कर सकते इसका खुलासा
बिग बॉस शो को साइन करते वक्त कंटेस्टेंट्स से यह कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया जाता है कि वो अपनी एंट्री के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं देंगे. जब तक मेकर्स इजाजत नहीं देते तब तक कंटेस्टेंट्स अपने शो में जाने के बारे में खुलासा नहीं कर सकते हैं.
कंटेस्टेंट्स खुद से नहीं छोड़ सकते शो
कई बार आपने देखा होगा कि कंटेस्टेंट्स शो से भागने की कोशिश करते हैं. लेकिन उन्हें खुद से शो छोड़ने की इजाजत नहीं होती है. घर में कंटेस्टेंट्स आते भी मेकर्स की मर्जी से हैं और एलिमिनेट कम वोट्स मिलने पर होते हैं. अगर कोई कंटेस्टेंट्स घर से अपनी मर्जी से बीच शो से छोड़कर जाता है तो उसके लिए उन्हें जुर्माने के तौर पर भारी रकम चुकानी पड़ती है. इस बात को लेकर शो में कंटेस्टेंट्स अक्सर ही बात करते हुए भी दिखाए देते हैं.
कंटेस्टेंट्स की पर्सनल रिक्वेस्ट भी होती हैं पूरी!
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की पर्सनल रिक्वेस्ट को भी पूरा करते हैं. कई बार देखा गया है कि अगर कोई फेस्टिवल सेलिब्रेट करने या अपने लिए कुछ भेजने के लिए कंटेस्टेंट्स बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हैं तो बिग बॉस उसे पूरा भी करते हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नींबू खत्म होने पर नेहा भसीन और प्रतीक ने बिग बॉस से कहा था कि वो उन्हें नींबू भेज दें तो बिग बॉस ने उनकी बात मानी और नींबू भेजे. इसके अलावा राकेश बापट ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने के लिए सामान मांगा था, जिसे बिग बॉस ने घर में भेजा था.
क्या पूरा एपिसोड देखते हैं सलमान?
सलमान खान हर सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की हरकतों पर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं. कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर लताड़ भी लगाते हैं. इससे आपको लगता होगा कि सलमान बहुत ध्यान से एपिसोड देखते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान हफ्ते भर की सिर्फ जरूरी चीजें ही देखते हैं. कहा जाता है कि एक टीम बनाई जाती है, जो सलमान को कंटेस्टेंट्स के बारे में जानकारी देती है.
कौन हैं बिग बॉस?
बिग बॉस कौन हैं और कैसे दिखते हैं ये सवाल हर किसी के मन में होता है. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक रहता है कि आखिर घर में कंटेस्टेंट्स से बात करने वाले बिग बॉस हैं कौन? रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस की आवाज अतुल कपूर की है. अतुल कपूर हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं.
कंटेस्टेंट्स की फीस पर सस्पेंस
बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की फीस के बारे में कभी भी खुलासा नहीं किया जाता है. हालांकि, हर साल कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आती हैं लेकिन ऑफिशियली इसकी जानकारी नहीं दी जाती है.