बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट और मस्ती के साथ-साथ कई ड्रामे भी देखने को मिलते हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस, उस रोमांस के बीच तीसरे का आना, टक्कर या फिर नोंकझोंक तो शो में आम बात है. लेकिन लड़ाई-झगड़े से अलग एक चीज है जो हर सीजन में देखने को मिल ही जाती है, और वो है भूतों का चक्कर. कभी भूत कंटेस्टेंट्स को दिखाई या सुनाई देते हैं तो कभी उनके अंदर ही आ जाते हैं. यह ड्रामा बहुत से कंटेस्टेंट्स ने किया है, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
राखी सावंत ने शो में खुद के अंदर जूली नाम की चुड़ैल के आने का नाटक किया था. इस ड्रामे से दर्शकों के साथ-साथ बिग बॉक्स 14 के कंटेस्टेंट्स का भी खूब मनोरंजन हुआ था. हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात का मजाक भी उड़ा था. वैसे कहना होगा राखी का डरावना अंदाज और फनी मेकअप काफी सही था.
शो में शहनाज गिल के अंदर भी भूत आया था. पहले शहनाज को भूत दिखने शुरू हुए और उसके बाद एक रात वह खुद ही उठकर बैठ गई थीं और अजीब हरकतें करने लगी थी. इस मौके पर सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा देखने वाला था.
विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर में अपनी एक्स मधुरिमा तुली संग लड़ाई के लिए काफी फेमस हुए थे. हालांकि इसके साथ-साथ वह उन कंटेस्टेंट्स में से भी थे, जिन्हें घर में भूत नजर आए थे और किसी का साया भी दिखा था. विशाल ने कहा था कि उनके गांव में उन्होंने ऐसा होता देखा है, इसलिए वह इसमें विश्वास करते हैं.
सोनाली राउत ने भी बिग बॉस के घर में आने के कुछ समय बाद कहा था कि उन्हें घर में कोई साया नजर आता है और वह उससे बात करती हैं. इसके बाद सोनाली ने ऐसे बर्ताव किया था, जैसे उनके अंदर कोई आत्मा आ गई है.
भूत आने के नाटक से ही सोनाली राउत को पहचान मिली थी और वह आज भी इसी बात के लिए जानी जाती हैं. सोनाली वह पहली ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने भूत की कहानी को बिग बॉस में सुनाया था.
जब बिग बॉस में खुद से भूत नहीं मिलते थे, तब शो के मेकर्स एक असल तांत्रिक को घर ले आए थे. अब तांत्रिक घर में आई है तो कुछ तो उल्टा करेगी ही. तांत्रिक शिवानी दुर्गा ना सिर्फ घर में तंत्र मंत्र कर रही थी, बल्कि उनके अंदर भी आत्मा आई थी.
बिग बॉस में असल में कोई भूत है, ऐसा तो कभी साबित नहीं हुआ. लेकिन कंटेस्टेंट्स की इस नौटंकी से फैंस को हंसने का मौका जरूर मिला है. इस बातों से साफ है कि बिग बॉस के मेकर्स शो चलाने के लिए कोई भी पैंतरा आजमाने से पीछे नहीं रहते.