बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. पॉपुलैरिटी के साथ-साथ इस शो ने अपने नाम विवादों को भी किया है. इस शो में ऐसे कई प्रतियोगी आए हैं, जिन्होंने ना सिर्फ लोगों को अपनी हरकतों और बातों से हैरान किया बल्कि हद से गुजरने जैसी गुस्ताखी भी की. यही इन सभी के दर्शकों के दिल से उतरने की वजह भी बना. बता रहे हैं बिग बॉस के ऐसे ही प्रतियोगियों के बारे में:
हिना खान का ये पहला रियलिटी शो था. असल में ये रिश्ता क्या कहलाता के बाद ये पहला शो था जिसमें हिना खान नजर आई थीं और वो भी किसी किरदार में नहीं बल्कि अपने असली रूप में. कहना गलत नहीं होगा कि हिना के रूप को देखकर दर्शक हैरान थे. टीवी इंडस्ट्री, अन्य एक्ट्रेसेज और साउथ इंडस्ट्री के लिए हिना ने जो बातें कही थीं उसके लिए उनकी बहुत निंदा हुई थी.
इमाम सिद्दीकी बिग बॉस के आए उन चंद लोगों में से हैं, जिन्होंने दर्शकों के मन को इतना खट्टा कर दिया था कि उनसे नफरत होने लगी थी. इमाम की बातों से लेकर उनकी हरकतें और सबकुछ जो वो कर रहे थे लोगों को बुरा ही लग रहा था. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इमाम दर्शकों की नजरों से बुरी तरह गिर चुके थे.
इमाम ही ही तरह प्रियंका जग्गा भी अपने आप में सबसे बेकार बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं. उन्होंने शो पर सारी हदें पार कर दी थीं. उनकी कही बातों की होस्ट सलमान खान ने भी निंदा की थी और खुद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया था.
अली की एंट्री शो में बहुत मजेदार ढंग से हुई थी. लेकिन शो में जाने के बाद ना सिर्फ उनका गुस्सैल रूप लोगों के सामने आया बल्कि वे औरतों के साथ भी बदतमीजी करते दिखे. इतना ही नहीं सोनाली राउत ने अली के उनसे बदतमीजी करने पर उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था.
श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड राजा चौधरी पहले से एक इमेज लेकर आए थे. शो पर उनका गुस्सैल रूप सभी को देखने को मिला तो वहीं सम्भावना सेठ के साथ उनकी नजदीकियों ने भी उनका काफी नुकसान किया था.
राजीव पॉल शो में अपनी पत्नी डेलनाज का दिल जीतने के लिए आए. दोनों अलग हो चुके थे और राजीव का कहना था कि वे डेलनाज को अपनी जिंदगी में वापस चाहते हैं. हालांकि उनकी सना खान के साथ बढ़ती नजदीकियां कुछ और ही बयां कर रही थीं, जिसके बाद लोगों ने उनकी निंदा की थी.
एजाज खान की मस्तीभरी बातें लोगों को काफी पसंद आई थीं लेकिन बाद में उनकी गौहर और कुशाल संग लड़ाई और घरवालों के साथ व्यवहार उन्हें ले डूबा.
बिग बॉस में आने से पहले स्वामी ओम कोई खास फेमस इंसान नहीं थे, लेकिन शो पर दूसरे प्रतियोगियों पर अपना पेशाब डालने के बाद उन्होंने अपने नाम को बदनाम कर लिया था.