Advertisement

टीवी

जब बिग बॉस में दिखा कंटेस्टेंट्स का बोल्ड अंदाज, फैंस भी शरमा गए

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी अगस्त में नए फ्लेवर के साथ वूट एप पर टेलीकास्ट होने वाला है. करण जौहर के शो की खास बात ये है कि डिजिटल स्पेस पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में बोल्ड कंटेंट की भरमार होगी. टास्क से लेकर कंटेस्टेंट्स के वार्डरोब भी बोल्ड होंगे.

  • 2/8


कुछ भी टीवी जैसा संस्कारी कंटेंट नहीं होगा. बीबी ओटीटी को चाहे बोल्डनेस का टैग देकर प्रमोट किया जा रहा हो लेकिन इससे पहले बिग बॉस के कई सीजन्स में फैंस बोल्ड कंटेंट के गवाह बन चुके हैं. फर्क बस इतना है कि बिग बॉस ने इस बोल्डनेस को प्रमोट नहीं किया था. जानते हैं बिग बॉस हाउस के उन मौकों के बारे में जब शो में दिखा कंटेस्टेंट्स का बोल्ड अंदाज...
 

  • 3/8


वीना मलिक-अस्मित रोमांस
वीना मलिक और अस्मित पटेल का खुल्लम खुल्ला रोमांस आज भी बीबी फैंस को पानी पानी कर देता है. एक एपिसोड में रात के वक्त जिस तरह गार्डन एरिया में वीना मलिक से लिपटकर अस्मित पटेल सोए थे, ये देख कोई भी शरमा जाए. अस्मित और वीना की ये क्लिप आज भी वायरल है. दोनों का खुल्लम खुल्ला रोमांस नेशनल टीवी पर देख खूब बातें बनी थीं. वीना मलिक ने शो में अपनी अदाओं और हरकतों से खूब कहर बरपाया था.

Advertisement
  • 4/8


सेलेब्स का लाइट्स ऑफ होने पर रोमांस
बिग बॉस हाउस हमेशा से ही प्यार का गवाह रहा है. कई जोड़ियां शो में आकर बनीं तो कई सेलेब्स कपल बनकर बिग बॉस में आए. ऐसे कई मौके देखने को मिले जब कंटेस्टेंट्स अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं पा सके. रात को घर की बत्ती बंद होने के बाद कंटेस्टेंट्स किस करते आसानी से दिख जाते थे. कई सेलेब्स का रोमांस बाथरूम के बंद दरवाजे के पीछे होता तो कईयों का स्मोकिंग रूम में. करिशमा तन्ना-उपेन पटेल, गौहर खान-कुशाल टंडन, बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा जैसे सेलेब्स इस फेहरिस्त में शामिल हैं.

  • 5/8

अमीषा पटेल से फ्लर्ट
बिग बॉस सीजन 13 में अमीषा पटेल घर की मालकिन बनकर गई थीं. शो में अमीषा का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था. अमीषा पटेल को लाकर बोल्ड कंटेंट देने की कोशिश की गई थी. 

  • 6/8

शो में कंटेस्टेंट्स को ऐसा टास्क दिया गया जहां उन्हें एक दूसरे के मुंह से राशन लेना था. अमीषा को रिझाने के लिए लड़कों का पूल में जाकर रोमांटिक डांस करना हो, अमीषा संग फ्लर्ट करना हो या मेल-फीमेल का एक बेड पर सोना... वगैरह. बिग बॉस को फैमिली शो से 18+ शो बनाने की पूरी कोशिश हुई थी लेकिन ट्रोलिंग के चलते मेकर्स ने कंटेंट से ग्लैमराइज करना कम किया. 

Advertisement
  • 7/8

स्विमिंग पूल में पायल-राहुल की मस्ती
बिग बॉस में राहुल महाजन और पायल रोहतगी की दोस्ती तो सभी ने देखी थी. दोनों की एक क्लिप खूब वायरल हुई थी जहां पूल में उनके बीच शरारतें होती हुई देखी गई थी. पूल में मस्ती करते हुए पायल और राहुल की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.

  • 8/8


अर्शी का आकाश की पैंट खींचना
सीजन 11 में अवाम की चहेती अर्शी खान ने एंट्री ली थी. अर्शी ने मजाक मजाक में कई बार लिमिट क्रॉस की थी. एक दफा अर्शी ने मजाक मजाक में कंटेस्टेंट आकाश डडलानी की पैंट खींच दी थी. आकाश ने अर्शी को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. बाद में आकाश ने बिग बॉस के अर्शी की शिकायत की थी. 
 

Advertisement
Advertisement