Advertisement

टीवी

जब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स पर चढ़ा प्यार का बुखार, दर्शकों ने लगाया अश्लीलता फैलाने का इल्जाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस को टीवी के सबसे पॉपुलर और विवादित शो के रूप में जाना जाता है. बिग बॉस में लड़ाई झगड़े तो होते ही हैं, लेकिन हमने सेलेब्स के दिल मिलते भी शो पर देखे हैं. हालांकि प्यार के मामलों में कभी-कभी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने हदों को भी प्यार कर दिया. बिग बॉस में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि कपल्स अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाए और कुछ ऐसा कर दिया, जो दर्शकों के गले नहीं उतरा. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही बिग बॉस के कपल्स के बारे में.

  • 2/8

ईशान सहगल और माइशा अय्यर

माइशा और ईशान का प्यार बिग बॉस 15 में परवान चढ़ रहा है. हालांकि दोनों हदें भुलाकर एक दूसरे के करीब आने में लगे हुए हैं. हाल ही में दोनों को किस करते देखा गया था, जिसके बाद दर्शकों ने उन्हें अश्लील बताया. 

  • 3/8

वीणा मलिक और अश्मित पटेल 

वीणा मलिक और अश्मित पटेल बिग बॉस के सबसे चर्चित कपल थे. दोनों को ज्यादातर एक दूसरे के साथ रोमांटिक और कोजी होते देखा जाता था. फैंस भले ही इस बात से खुश होते हों, लेकिन दोनों का एक दूसरे के इतना करीब रहना विवाद का सबब भी बना था और दर्शकों ने इसकी निंदा भी की थी. 

Advertisement
  • 4/8

पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा

पुनीष और बंदगी की जोड़ी सभी की फेवरेट नहीं थी, लेकिन चर्चे इन दोनों के भी खूब हुए थे. दोनों का प्यार हिचकिचाते हुए शुरू हुआ था, जल्द ही हद से भी गुजरने लगा था. शो में लाइट्स बंद होने के बाद और दिन के उजाले में दोनों को किस करते देखा गया था. इसके अलावा दोनों अक्सर साथ ही रहते थे. 

 

  • 5/8

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना की मोहब्बत बिग बॉस के घर में शुरू हुई. दोनों एक दूसरे से अलग हुए और फिर उपेन अपने प्यार का इजहार करने शो में वापस आए. दोनों का रोमांस तो फैन का फेवरेट था, लेकिन दर्शकों को हैरान दोनों की इंटिमेसी ने किया था. उपेन और करिश्मा को रात के समय एक दूसरे को किस करते देखा गया था. 

  • 6/8

गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस

जितने चर्चे गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस के रोमांस के हुए हैं, उतने शायद ही किसी और के हुए होंगे. इन दोनों की प्रेम कहानी में तो सलमान खान भी इंवेस्टेड थे. हद तक पार हो गई थी जब दोनों बाथरूम में एक साथ चले गए थे. कई दर्शकों ने इसे अश्लील बताया था. दोनों को अक्सर एक दूसरे को किस करते हुए भी देखा जाता था. 

Advertisement
  • 7/8

अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी

अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी ने अपने रिश्ते से ही खूब सुर्खियां पाई थीं. बताया गया था कि तनीषा की मां तनुजा को यह रिश्ता फूटी आंख नहीं सुहाया था. वहीं अरमान और तनीषा के रोमांस और किस के चर्चे अक्सर हुआ करते थे. इन दोनों की भी अंधेरे में किस करते तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं. 

  • 8/8

राहुल महाजन और पायल रोहतगी

राहुल और पायल पर दर्शकों ने अश्लीलता फैसलाने का इल्जाम इस पूल सीन के बाद लगाया था. राहुल महाजन और पायल की नजदीकियां कई लोगों के गले नहीं उतरी थी. दोनों अक्सर एक दूसरे से चिपके दिखते थे, जो लोगों के लिए अटपटा था. 

Advertisement
Advertisement