बिग बॉस ओटीटी अपने दूसरे हफ्ते में ही धमाल मचा रहा है. करण जौहर की होस्टिंग के चर्चे हर जगए छाए हुए हैं. हमेशा जोली-हंसी मजाक के मूड में दिखने वाले करण जौहर का शो में एंग्री बिहेवियर ऑडियंस को हजम नहीं हो रहा है. फैंस ने करण जौहर पर पहले ही संडे का वार एपिसोड के बाद उनपर शमिता शेट्टी के लिए बायस्ड होने का आरोप लगा दिया था. इन सबके बाद अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सुयश राय ने करण को खूब लताड़ा है.
बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर पहले और दूसरे हफ्ते के संडे का वार एपिसोड में सबसे ज्यादा दिव्या अग्रवाल को लताड़ते हुए दिखाई दिए. करण ने दिव्या को खूब खरी-खोटी सुनाई. बीते दिन के एपिसोड में दिव्या और करण के बीच बहस भी हो गई थी.
करण का दिव्या को हर संडे का वार एपिसोड में इतनी बुरी तरह लताड़ना बिग बॉस 9 के एक्स कंटेस्टेंट और दिव्या के फ्रेंड सुयश राय को पसंद नहीं आया. दिव्या के सपोर्ट में आवाज उठाते हुए सुयश ने करण को हद से ज्यादा खरी-खोटी सुनाई है, शायद आज से पहले बिग बॉस के होस्ट के लिए इतनी हार्श लैंग्वेज किसी ने इस्तेमाल नहीं की होगी, जितनी सुयश राय ने करण के लिए की है.
सुयश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी में कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने दिव्या को डांटने पर करण को बुरी तरह झाड़ा है. अपनी एक स्टोरी में सुयश ने बिग बॉस ओटीटी के स्टेज से करण जौहर का फोटो शेयर करते हुए उनकी होस्टिंग पर तंज करते हुए लिखा, "उन्होंने प्लॉट खो दिया है."
सुयश ने अपनी दूसरी स्टोरी पर लिखा, "डियर केजो, आओ और मुझे तुम्हारा बबल फोड़ने दो. आप सलमान खान नहीं हो. सेंस की बात करने की कोशिश करो."
दरअसल, बीते एपिसोड में दिव्या करण पर चिल्लाने लगी थीं, जिसके बाद करण ने गुस्से में दिव्या से कहा था कि वो कभी उनसे उस टोन में बात करने की कोशिश ना करें. इस बात को हाइलाइट करते हुए सुयश ने अपनी स्टोरी पर करण जौहर को फटकारते हुए लिखा, "डियर केजो, अगली बार अपनी टोन चेक कर लेना और उसके बाद दूसरों से उम्मीद करना कि वो तुमसे अच्छे से बात करेंगे. अच्छा होगा अगर तुम दिव्या पर अपनी उंगुली ना उठाओ. ये सब अपनी शमिता के साथ करना."
बीते दिन संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने दिव्या के कनेक्शन जीशान खान को भी खूब लताड़ लगाई थी. इस पर सुयश ने करण को फटकारते हुए लिखा, "मैं जी (जीशान) के लिए बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं. पुअर चैप उसने कुछ गलत नहीं किया, सच में कुछ नहीं और जिस तरह उसके साथ बर्ताव किया गया. " इसके साथ सुयश ने ब्रोकेन हार्ट वाली इमोजी भी लगाई.
सुयश ने करण जौहर के लिए आगे लिखा, "मुझे माफ करना लेकिन वहां कोई उनकी बकवास लेने नहीं गया है. हर स्थिति को टैकल करने का तरीका होता है. सिर्फ होस्ट बनना ही गेम नहीं है. अपनी पोस्ट के साथ जस्टिस करो."
सुयश ने करण पर वार करते हुए अगली स्टोरी में लिखा, "करण जौहर फिल्में बनाओं, वहीं तक ठीक है."
सुयश ने अपनी एक और स्टोरी में लिखा, "मुझे नहीं पता था करण जौहर एक लूजर हैं."
सुयश के करण जौहर को दिव्या के लिए इतना लताड़ने के बाद अब इस पूरे मामले पर करण जौहर किस तरह रिएक्ट करते हैं और अगले हफ्ते संडे का वार एपिसोड में दिव्या के साथ किस तरह का बिहेवियर अपनाते हैं ये देखने वाली बात होगी.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह और सुयश राय इंस्टाग्राम