निक्की तंबोली की बिग बॉस 14 से एक बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है. निक्की को बिग बॉस 14 में काफी पसंद किया गया. हालांकि, कई बार एरोगेंट बिहेवियर की वजह से सलमान खान ने उनको फटकार भी लगाई. लेकिन निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के बाद से घर-घर में मशहूर हो गईं.
निक्की हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 शो में नजर आईं. हालांकि, खराब स्टंट करने की वजह से वो पहले ही एपिसोड में शो से बाहर हो गईं. बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी 11 शो के दौरान निक्की का नाम कुछ को-कंटेस्टेंट्स के साथ भी जोड़ा गया. लेकिन निक्की ने इन खबरों को अफवाह बताया. अब निक्की ने अपनी लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं.
रिलेशनशिप में कब आएंगी निक्की?
Bombay Times से बात करते हुए निक्की ने कहा कि वो फिलहाल सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने कहा, "अभी मैं अपना काम एन्जॉय कर रही हूं और अपने परिवार और डॉग्स के साथ अपना टाइम स्पेंड कर रही हूं. मैं अभी प्यार की तलाश नहीं कर रही हूं."
लव लाइफ को लेकर ऐसा सोचती हैं निक्की
निक्की ने आगे कहा, "रिलेशनशिप को काफी समय चाहिए होता है और इस समय मेरे पास समय नहीं है. मैं अपनी एनर्जी और अपना टाइम वर्क कमिटमेंट्स में लगाना चाहती हूं. मेरी जिंदगी में कुछ गोल्स हैं और मैं उन्हें पूरा करना चाहती हूं. मेरी लाइफ में अभी पार्टनर की कोई जगह नहीं है. मैं अभी यंग हूं. बाद में रिलेशनशिप पर ध्यान देने के लिए काफी समय होगा."
ऐसा पार्टनर चाहती हैं निक्की
निक्की फिलहाल लव पार्टनर को तलाश नहीं कर रही हैं. हालांकि, फिर भी उन्होंने ये सोच रखा है कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. निक्की ने पार्टनर की क्वालिटीज के बारे में बताया, "मुझे टॉल, चार्मिंग पर्सनालिटी वाला हैंडसम लड़का चाहिए, जिसके सिक्स पैक ऐब्स हों."
निक्की ने आगे बताया, "उसका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होना चाहिए. वोकेबलरी अच्छी होनी चाहिए और अच्छे से बात करने वाला होना चाहिए."
निक्की को नहीं चाहिए इंडस्ट्री से लव पार्टनर
निक्की ने कहा, "मुझे मेरा पार्टनर इंडस्ट्री से नहीं चाहिए, क्योंकि स्क्रीन पर इंटिमेट सीन करने पर मैं उसके साथ कंफर्टेबल नहीं रहूंगी."
म्यूजिक वीडियो करना चाहती हैं निक्की
अपने करियर के बारे में बात करते हुए निक्की ने कहा, "मैं ज्यादा से ज्यादा म्यूजिक वीडियो करना चाहती हूं. मैं आशा करती हूं कि टीवी पर मुझे नागिन जैसा शो मिल जाए. फिल्म और वेब शो भी मेरे माइंड में हैं. मैं साउथ फिल्में करने के साथ हर मीडियम को एक्सप्लोर करना चाहती हूं."
फोटो क्रेडिट: @nikki_tamboli