बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की दोस्ती ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी दोस्ती पर घरवाले ही नहीं बाहर से गेस्ट आकर भी कमेंट कर रहे हैं. क्योंकि नेहा भसीन शादीशुदा हैं. इस वजह से प्रतीक को बॉडी मसाज देना, उन्हें हग करना, उनके करीब जाने पर नेहा सवालों के घेरे में हैं.
शो में खुद नेहा ने कहा था कि पता नहीं अब उनकी शादी का क्या होगा. हालांकि नेहा के पति ने अभी तक प्रतीक संग उनकी पत्नी की बढ़ती दोस्ती पर कुछ भी कमेंट नहीं किया है. शो में प्रतीक की बहन ने आकर उन्हें लिमिट में रहने की हिदायत की. साथ ही नेहा भसीन से दूरी बनाने को कहा.
नेहा ये भी कह चुकी हैं कि वो प्रतीक को पसंद करती हैं. उनके दिल में प्रतीक के लिए अफेक्शन है. अगर वे शादीशुदा नहीं होती तो शायद प्रतीक को डेट करतीं. अब नेहा और प्रतीक का रिश्ता शो खत्म होने के बाद क्या मोड़ लेता है ये तो वक्त ही बताएगा.
वैसे नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल ही नहीं, बिग बॉस में पहले भी कई कंटेस्टेंट्स की दोस्ती पर सवाल उठ चुके हैं. बात यहां तक पहुंची कि कंटेस्टेंट्स के करीबियों को शो में आकर दूर रहने की हिदायतें देनी पड़ी.
मनु पंजाबी-मोनालिसा
बिग बॉस 10 में मनु पंजाबी और मोनालिसा की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. शो में दोनों को अक्सर साथ में गेम खेलते और एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा जाता था. मनु और मोनालिसा दोनों ही रिलेशन में थे. ऐसे में शो में उनकी नजदीकियों ने कईयों को बोलने का मौका दिया.
मनु और मोनालिसा की दोस्ती पर भी सवाल उठे थे. उनके रिश्ते पर मनु की गर्लफ्रेंड के भी रिएक्शन लिए जाते थे. विक्रांत ने शो में आकर मोनालिसा संग उनके रिश्ते पर सवाल उठाए थे. जब विक्रांत संग मोनालिसा की शादी हुई थी तब मनु पंजाबी का उदास चेहरा हर किसी ने नोटिस किया था.
रोमिल चौधरी-सोमी खान
बिग बॉस 12 के मास्टरमाइंड रोमिल चौधरी की शो में सोमी खान संग अच्छी दोस्ती हुई थी. रोमिल पहले से शादीशुदा थे इसलिए सोमी संग उनके बॉन्ड पर सवाल उठे थे. फैमिली वीक में रोमिल की पत्नी शो में आई थीं. उन्होंने इशारों इशारों में रोमिल को सोमी से दूर रहने की हिदायत दी थी.
रोमिल की पत्नी ने सोमी संग उनके रिश्ते को भाई-बहन का टैग दिया था. सोमी खान के प्रति रोमिल चौधरी का अफेक्शन काफी बार देखने को मिला था. सोमी खान रोमिल को अपना दोस्त ही मानती थीं. दोनों आपस में लड़ते झगड़ते भी रहते थे.