बार्क की 44वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. एक तरफ जहां राजन शाही का शो अनुपमां नबंर 1 के स्लॉट पर बरकरार है. वहीं केबीसी और बिग बॉस को इस हफ्ते भी टॉप-5 शोज में एंट्री नहीं मिली है. खुशखबरी है कि स्टार प्लस के शो बैरिस्टर बाबू की टॉप-5 में एंट्री हुई है.
बात करते हैं नंबर वन शो की. पहली पोजिशन पर इस बार भी अनुपमां का दबदबा है. रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का ये शो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स ने इसे दर्शकों की पहली पसंद बनाया हुआ है.
दूसरे नंबर पर है डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर. इस शो ने एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य को एक पायदान नीचे गिरा दिया गया है. अमूमन कुंडली भाग्य टीआरपी रेटिंग में पहले या दूसरे नंबर पर काबिज रहता है.
तीसरे नंबर खिसक गया है कुंडली भाग्य. श्रद्धा आर्या का ये शो जबसे शुरू हुआ है काफी पसंद किया जा रहा है. शो शुरुआत से ही टॉप-5 लिस्ट में बना रहा है. शो की स्टोरीलाइन दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है.
चौथे नंबर पर है कुमकुम भाग्य. सीरियल में आ रहे ट्विस्ट दर्शकों को कम एंटरटेन कर रहे हैं. इसी की बदौलत शो चौथे नंबर पर खिसक गया है. ये शो कई सालों से चलता आ रहा है.
पांचवें पायदान पर कलर्स के शो बैरिस्टर बाबू ने सरप्राइज एंट्री मारी है. औरा भटनागर और प्रविष्ठ मिश्रा का शो काफी पसंद किया जा रहा है.
टीआरपी की टॉप -5 लिस्ट से इस हफ्ते भी केबीसी और बिग बॉस नदारद हैं. अमिताभ बच्चन और सलमान खान के शो को इस बार अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है. बिग बॉस में कई बार सीन पलटने के बाद भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में फेल साबित हो रहा है.
बिग बॉस की टीआरपी में उछाल के लिए मेकर्स कई सारी कोशिशें कर रहे हैं. हर हफ्ते सीन पलट रहा है. लेकिन इस सीजन के कंटेस्टेंट्स शो को तगड़ा कंटेंट नहीं दे पा रहे हैं. इसकी बदौलत ही शो इस बार अपनी धाक जमाने में फेल हो रहा है.