बिग बॉस ओटीटी के घर में हर गुजरते दिन के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते भी बदल जाते हैं. शो के सबसे फेवरेट कनेक्शन में शुमार शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रिश्ता भी इन दिनों डगमगाता हुआ नजर आ रहा है. शो के पहले हफ्ते से एक दूसरे पर प्यार लुटाने वाले राकेश और शमिता अब एक दूसरे को इग्नोर करना ही बेहतर समझ रहे हैं. फैंस भी अब राकेश और शमिता के रिश्ते को देखकर कंफ्यूज हो रहे हैं. वहीं अब बीते दिन लाइव टेलीकास्ट में राकेश ने बताया कि शमिता के लिए उनके दिल में क्या है.
दरअसल, नेहा भसीन और राकेश की दोस्ती भी बीते कई दिनों से खराब होती दिखाई दे रही है. नेहा राकेश से अपने बीच की गलतफहमियों के बारे में बात करती हैं. राकेश नेहा को शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताते हैं. राकेश कहते हैं कि कुछ साल पहले ही उनका तलाक हुआ है. ऐसे में वो बिग बॉस के घर में किसी से रिश्ता बनाने नहीं आए थे.
राकेश ने शमिता को लेकर नेहा से कहा, "मैं यहां आकर वापस बंधना नहीं चाहता था किसी भी रिश्ते में या किसी भी एक्सपेक्टेशन में. रिश्ता छोड़ो, रिश्ता नेचुरली होता है. सब चीजें होती हैं वो बात अलग है. लेकिन मैं एक्सपेक्टेशन के खिलाफ था."
राकेश ने कहा, "मैंने उसे (शमिता) को काफी सपोर्ट दिया है, जब भी उसका ब्रेकडाउन हुआ है. मैं हमेशा उसके साथ रहता था. लेकिन हर टाइम वो ये एक्सपेक्ट नहीं कर सकती कि मैं उसके साथ ही रहूं."
राकेश ने आगे कहा, "क्योंकि मैं दिखाता नहीं हूं कि मैं अंदर से टूट चुका हूं. इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे अंदर कुछ नहीं हो रहा है. अगर मैं स्ट्रॉन्ग फैस दिखाता हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अंदर से टूटा नहीं हूं. मैंने उसको बोला भी हम दो टूटे हुए लोग साथ आए हैं, तो चिंगारी तो निकलेगी ही."
राकेश नेहा से यह भी कहते हैं कि शमिता को उनकी चीजों से बहुत ज्यादा फर्क पड़ रहा था और वो ऐसा नहीं चाहते हैं, वो उनको खुश देखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने शमिता से दूरी बना ली है.
बता दें कि इन दिनों शो में शमिता के बजाए राकेश दिव्या अग्रवाल के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं. राकेश को ज्यादातर दिव्या के साथ देखा जाता है. शमिता को भी लगता है कि दिव्या के लिए राकेश के मन में सॉफ्ट कॉर्नर है. हालांकि, अब आने वाले दिनों में राकेश और शमिता का रिश्ता क्या मोड़ लेगा ये देखने वाली बात होगी.
फोटो क्रेडिट- वूट इंस्टाग्राम