बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का फैशन सेंस और बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट लगातार चर्चा में बना हुआ है. इतनी ज्यादा लाइमलाइट उर्फी को बिग बॉस के घर में जाकर नहीं मिली, जितनी चर्चा उन्होंने अपने कपड़ों से बटोर ली.
उर्फी हर रोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उर्फी के फैशन सेंस की चर्चा हर जगह हो रही है. एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करके सुर्खियां बटोरनी वाली उर्फी अब नए फोटोज में सॉक्स से बनी ब्रा फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
आपको सुनकर शायद हैरानी होगी, लेकिन अपने नए फोटोज में उर्फी पर्पल कलर की जिस ब्रा को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं वो उन्होंने सॉक्स से बनाई है. इस बात की जानकारी खुद उर्फी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में दी है.
फोटोज में आप देख सकते हैं कि उर्फी डार्क पर्पल कलर की ब्रा फ्लॉन्ट कर रही हैं. डार्क पर्पल ब्रा को उर्फी ने लाइट पर्पल पैंट के साथ टीम अप किया है. उर्फी की लुक का सबसे हाइलाइटिंग फीचर हैं उनकी वन शोल्डर टी-शर्ट. उर्फी ने बताया है कि उन्होंने अपनी टी-शर्ट को काटकर उसे इस तरह डिजाइन किया है.
उर्फी के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को खुला ही रखा है और न्यूड लिपस्टिक के साथ मेकअप को सॉफ्ट ही रखा है.
उर्फी ने अपनी इन बोल्ड तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मोजे से क्रॉप टॉप बनाई, मेरी टी-शर्ट को आधा काट दिया और आउटफिट तैयार."
इस नए सिजलिंग लुक में उर्फी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. उर्फी की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. कोई उर्फी को फैशन क्वीन बताकर उनके फैशन सेंस की तारीफ कर रहा है, तो कई यूजर्स उनके कपड़ों को लेकर एक बार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने उर्फी की फोटोज पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "मेरे घर में कपड़े पड़े हैं काफी, ले जाना हमसें." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अकल नहीं है. फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लेते हैं. अपने आप को फैशन इंफ्लुएंसर बोलते हैं. अच्छा न लगे बस पहनना है. "
कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि उर्फी पब्लिसिटी के लिए ऐसे कपड़े पहन रही हैं. बता दें कि पिछली बार ब्रा फ्लॉन्ट करने पर उर्फी को अब तक ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच उर्फी की नई बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट का टेंपरेचर एक बार फिर हाई कर दिया है.
फोटो क्रेडिट- @urf7i