न जाने कहां से आई है न जाने कहां को जायेगी, दीवाना किसे बनायेगी ये लड़की... बताओ, बताओ ये गाना किसके लिये हो सकता है. अगर दिमाग में नाम नहीं क्लिक हो रहा है, तो कोई बात नहीं. हम बता देते हैं. बॉलीवुड का ये सुपरहिट सॉन्ग उर्फी जावेद पर काफी फिट होता है.
अपने फैशन सेंस से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद हमेशा को देख कर बस यही गाना गुनगुनाने का मन करता है. उर्फी जहां और जिधर जाती हैं. सारी लाइमलाइट उन पर ही आ जाती है.
उर्फी जावेद की हर अदा पर मर-मिटने वाले उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं. यही वजह है, जो वो अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करती हैं. टाइम मिलते ही उर्फी कभी फोटोज, तो कभी वीडियो पोस्ट किया करती हैं.
इस दफा उर्फी जावेद ब्लैक आउटफिट में जलवे बिखरते दिखाई दे रही हैं. ब्रालेस ड्रेस के ड्रेस के साथ उर्फी ने पिंक कलर के ईयरिंग्स पहने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक नेकपीस भी डाला है. उर्फी की कमर पर बना टैटू भी कमाल लग रहा है.
इलिश ड्रेस में उर्फी नजाकत भरी अदाओं से नैनों के बाण चलाती दिख रही हैं. शानदार तस्वीरों के साथ उन्होंने बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है. उर्फी लिखती हैं कि कभी पीछे मुड़कर न देखें, जब तक वो मिरर न हो. मतलब समझ गये न.
लेटेस्ट तस्वीरों के साथ उर्फी लोगों को यही मैसेज देने की कोशिश कर रही हैं कि जिंदगी में जो बीत गया. वो बीत गया. पलट कर अतीत के रास्ते पर चलने की जरूरत नहीं है. वाह उर्फी वाह... आपने तो हमें नई फोटोज के लिये उम्दा कैप्शन दे दिया.
कई बार उर्फी एकदम दिल जीत लेने वाली बातें कर देती हैं. वैसे उर्फी का एक संस्कारी साइड भी है, जिसे वो कभी-कभी ही दिखाती हैं. हाल ही उर्फी एयरपोर्ट पर उर्फी गीता लिये हुए स्पॉट हुईं थी. उन्हें देख कर कौन कहेगा कि वो गीता पढ़ती होंगी. पर ये सच है.
इस दौरान उर्फी ने जावेद अख्तर के नाम की टी-शर्ट पहन कर ये भी साफ कर दिया था कि वो जावेद अख्तर की पोती नहीं हैं. कई बार लोगों ने उन्हें जावेद अख्तर की पोती समझ कर टैग करते हैं. बातें हो गईं. अब ये बताइये कि उर्फी का न्यू लुक कैसा लगा.
PHOTOS: Urfi Javed Instagram