Advertisement

टीवी

क्या BB OTT में हो रहीं बोल्डनेस की हदें पार? मसाज से अंडरगारमेंट्स तक की हो रही चर्चा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने शो की शुरुआत पर जब कहा था कि इस बार का बिग बॉस काफी बोल्ड होने वाला है, तब फैंस के मन में कई सवाल थे. फैंस ये सोच रहे थे कि आखिर टीवी से अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्हें किस तरह का कंटेंट देखने को मिलेगा. लेकिन अब तीसरे हफ्ते तक पहुंचने पर शो में कंटेस्टेंट्स ने बोल्डनेस का तड़का लगाना शुरू कर दिया है. 

  • 2/9

खास बात यह है कि शो में कंटेस्टेंट्स सिर्फ बोल्ड ड्रेसेस से ही नहीं, बल्कि अपने रोमांस और बातों से भी शो का टेंपरेचर हाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. लाइव टेलीकास्ट में कंटेस्टेंट्स कई ऐसी चीजें करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें टीवी पर दिखाना शायद नामुमकिन है. यही वजह है कि करण जौहर ने शो की शुरुआत से पहले ही ये बता दिया था कि बिग बॉस ओटीटी बेहद बोल्ड होने वाला है. 
 

  • 3/9

शो के लाइव टेलीकास्ट में कंटेस्टेंट नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर ऑडियंस भी दंग रह गई. दरअसल, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी लड़कों को अपनी कनेक्शन लड़कियों को पैंपर करना था. इस टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल ने नेहा भसीन का पूरा मेकअप किया, उन्हें ब्यूटीफुली स्टाइल भी किया. 

 

Advertisement
  • 4/9

लेकिन जब प्रतीक ने नेहा को शोल्डर मसाज देनी शुरू की, तो फैंस की सांसें भी थमी रह गईं. प्रतीक से शोल्डर मसाज लेते हुए नेहा उनसे साफ फ्लर्ट करते हुए देखी गईं. ये सिलसिला यहीं तक नहीं थमा. इसके बाद नेहा ने भी प्रतीक को शोल्डर मसाज दी. जब प्रतीक शर्ट पहनने लगे तो नेहा उन्हें शर्ट पहनने से भी रोक दिया.

  • 5/9

वहीं शमिता को भी उनके कनेक्शन राकेश ने फुट, शोल्डर और बैक मसाज दी, जिसे वो खूब एन्जॉय करते हुए देखी गईं. इसके अलावा राकेश ने शमिता की गर्दन पर टैटू भी बनाया. कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे में खोता देखकर टास्क की संचालक दिव्या को हंसते हुए यह कहना पड़ा- सबको ये बता दूं कि आप लोगों को दुनिया वाले देख रहे हैं और आप बिग बॉस के घर में हैं. 

 

  • 6/9

वहीं शो में कंटेस्टेंट्स अक्सर ही सरेआम अंडरगारमेंट्स के बारे में बातें करते हुए भी देखे जाते हैं. हाल ही में एक लड़ाई में मिलिंद गाबा ने कहा कि नेहा भसीन बेडरूम एरिया में कोई अडरगारमेंट्स नहीं पहनती हैं, जिससे वो थोड़ा अनकंफर्टेबल हो गए थे. मिलिंद के इस खुलासे के बाद यूजर्स ने नेहा को जमकर ट्रोल भी किया और उन्हें शो से एविक्ट करने की मांग भी की. 

Advertisement
  • 7/9

इसके अलावा शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के बॉडी पार्ट्स पर भी अक्सर कमेंट करते हुए दिखाई देते हैं. लाइव टेलीकास्ट में कंटेस्टेंट्स की गालियां भी साफ तौर पर सुनाई देती हैं.

  • 8/9

कुल मिलाकर शो में गालियां, नेहा भसीन के बोल्ड लुक्स, कंटेस्टेंट्स के बीच का रोमांस देखकर ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बार शो में बोल्डनेस की हदें पार होने लगी हैं. 

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- नेहा भसीन और वूट इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement