Advertisement

टीवी

Bigg Boss OTT: मुंबई में बन रहा शो का सेट, लीक हुईं तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • 1/8

करण जौहर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी के लेकर आने वाले हैं. यह शो वूट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. शो के पहले छह हफ्ते एक्सक्लूसिवली वूट पर आएंगे और फिर इसे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. 

  • 2/8

बिग बॉस ओटीटी का सेट मुंबई में बनाया जा रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी शो में सेलेब्स और कॉमन लोग कंटेस्टेंट्स के रूप में हिस्सा लेंगे और एक घर में रहेंगे. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी के सेट्स से कुछ तस्वीरें लीक हो गई है. 

  • 3/8

सेट से लीक हुई तस्वीर में आप बड़ा-सा टेबल और कुर्सियों को लगे देख सकते हैं. ऑरेंज और येलो कलर के इस सेटअप को देखकर आपका मूड अच्छा हो जाएगा. वहीं इसकी जमीन हरे रंग की है. देखकर लगता है कि यह कॉन्फरेंस रूप है.

Advertisement
  • 4/8

शो के ओटीटी वर्जन को करण जौहर होस्ट करने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो मुंबई की फिल्म सिटी में बिग बॉस ओटीटी का सेट बनाया जा रहा है. हाल ही में करण के नाम का ऐलान बतौर होस्ट किया गया था. इसपर करण जौहर ने बताया था कि वह और उनकी मां बिग बॉस के बड़े फैंस हैं. 

  • 5/8

करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें शोज को होस्ट करना पसंद है. बिग बॉस ओटीटी होस्ट करना उनकी मां का सपना था, जो अब पूरा हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतर पाऊंगा.

  • 6/8

बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी पर कई नामी लोग आने वाले हैं. इसमें जाने-माने चेहरे देखेंगे, जिनमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इन्फ्लुएंसर्स शामिल होंगे. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के शो में आने की बात भी कही जा रही है. 

Advertisement
  • 7/8

इस साल बिग बॉस की थीम Stay Connected यानी जोड़े रहिए है. इसमें ड्रामा, मेलोड्रामा के साथ-साथ इमोशंस होंगे. इस बार दर्शकों को किसी कंटेस्टेंट को घर में रखने और उन्हें बाहर निकालने के लिए हैंडपिक करने का मौका मिलेगा. 

  • 8/8

फोटो सोर्स: करण जौहर ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement