बिग बॉस सीजन 14 में हर उस कंटेस्टेंट को वापस लाया गया है जिसने ना सिर्फ दर्शकों को एंटरनेट किया बल्कि जिनके खेलने के अंदाज ने भी सभी को इंप्रेस किया है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं राहुल वैद्य.
कहने को राहुल वैद्य शो को बीच में छोड़कर ही चले गए थे, लेकिन अब सिंगर की धमाकेदार वापसी हो गई है. घर में दोबारा एंट्री लेते ही राहुल सभी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.
गुरुवार के एपिसोड में उनकी एजाज खान संग हुई तू-तू मैं-मैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उस एक झगड़े ने फिर राहुल के सभी फैन्स को एकजुट कर दिया है. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है- ये तो बिग बॉस का बेस्ट एपिसोड था. राहुल की एजाज के साथ लड़ाई से लेकर राखी संग मस्ती तक,सबकुछ मजेदार रहा.
वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल को सिर्फ एजाज से ही झगड़ना चाहिए. रुबीना संग उनकी तकरार को उतना पसंद नहीं किया जाता. उनकी नजरों में राहुल-एजाज की लड़ाई ही इस सीजन को बचा पाएगी.
कुछ फैन्स तो ऐसे भी सामने आ गए हैं जो राहुल की हर बात को काफी ध्यान से सुन रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर राहुल के हर मजाक को ट्रेंड करवा रहे हैं. 'सस्ता वकील' से लेकर नल्ला अभिनव तक, सबकुछ हंसने पर मजबूर कर रहा है.
मालूम हो कि राहुल वैद्य इस समय सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एजाज खान को काफी खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने एजाज पर सिंपैथी लेने का भी आरोप लगा दिया है.
राहुल लगातार कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे अब एजाज को एक्सपोज कर देंगे. सिंगर का यही स्टाइल फैन्स को रास आ गया है और वे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रेंड करवा रहे हैं.
Credit- Rahul Vaidya Instagram