Advertisement

टीवी

बिग बॉस: लंबा टिके ये वाइल्ड कार्ड्स कंटेस्टेंट, शो में कितना चल पाएंगे अली गोनी?

aajtak.in
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 14 में अब तक कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया है. बीते एपिसोड में अली गोनी ने भी एंट्री मारी. अली ने जिस तरह से घर में आते ही गेम खेलना शुरू किया है उससे लगता है कि अली शो में लंबा जाएंगे. अली जैस्मिन भसीन के दोस्त हैं. वे जैस्मिन को घर में सपोर्ट करेंगे.

  • 2/10


बिग बॉस में आते ही अली गोनी छा गए हैं. फिलहाल अली को एक अलग से रूम में क्वारनटीन करके रखा गया है. अली जब क्वारनटीन रूम से बाहर निकलेंगे तब वे रियल फॉर्म में आ पाएंगे. अली की एंट्री ने लोगों को इंप्रेस किया है. खुद अली शो का हिस्सा बनकर खुश हैं. वैसे अली से पहले कई सेलेब्स शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए और लंबा टिके. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में भी.
 

  • 3/10

हिंदुस्तानी भाऊ
सीजन 13 में अपने विवादित वीडियोज के लिए फेमस हिंदुस्तानी भाऊ ने शिरकत की थी. शुरुआत में तेज तर्रार गेम खेलने वाले हिंदुस्तानी भाऊ बाद में फीके पड़ गए थे. लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि भाऊ ने फैंस और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. 

Advertisement
  • 4/10

हिमांशी खुराना
सीजन 13 का हिस्सा बनीं हिमांशी खुराना चर्चा में खूब रहीं. आसिम रियाज संग लव कनेक्शन और शहनाज गिल के साथ हुए विवाद की वजह से हिमांशी को काफी लाइमलाइट मिली. वे टॉप-5 तक तो नहीं पहुंच पाईं, लेकिन जितने दिन वे घर में रहीं छाई रहीं. शो से निकलने के बाद हिमाशी मेहमान बनकर भी घर में गई थीं.
 

  • 5/10

शेफाली जरीवाला
सीजन 13 में कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने एंट्री की थी. शेफाली ने शो में आकर अपना ग्रुप बनाया. शुरुआत में वे फाइटर की तरह खेलीं, लेकिन बाद में जब उनका ग्रुप टूटा तो शेफाली कमजोर पड़ गई. बावजूद इसके शेफाली ने शो में अच्छा खासा समय बिताया था.

  • 6/10

विशाल आदित्य सिंह 
बिग बॉस 13 में विशाल आदित्य सिंह की एंट्री रोमां;चक रही थी. शो को विशाल ने काफी कंटेंट दिया था. विशाल की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग लड़ाई चर्चा में रही थी. विशाल ने शो में लंबा सफर तय किया था.

Advertisement
  • 7/10


प्रिया मलिक
बिग बॉस 9 का हिस्सा रहीं प्रिया मलिक चाहे शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आईं, लेकिन उनके दमदार गेम ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया था. शो में प्रिया ने सभी मजबूत खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी थी. टास्क में प्रिया का मुकाबला करना काफी टफ साबित होता था.

  • 8/10


ऋषभ सिन्हा
सीजन 9 में ही एक्टर ऋषभ सिन्हा ने पार्टिसिपेट किया था. बोरिंग चल रहे सीजन 9 में ऋषभ ने जान फूंक दी थी. ऋषभ का खलनायक अवतार सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा था. ऋषभ ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से काफी एंटरटेन किया था. वे प्रिंस नरूला को कड़ी टक्कर देते हुए फर्स्ट रनरअप बने थे.

  • 9/10

मेघा धाड़े
बिग बॉस मराठी की विनर रहीं मेघा धाड़े ने हिंदी शो के सीजन 12 में पार्टिसिपेट किया था. मेघा क्योंकि बिग बॉस के मराठी वर्जन की विनर रह चुकी हैं इसलिए उनसे लोगों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन मेघा शो में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं. फिर भी मेघा ने बिग बॉस हाउस में काफी दिन बिताए थे.

Advertisement
  • 10/10

मधुरिमा तुली
एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. विशाल और उनका शो में प्यार और तकरार दोनों दिखा. मधुरिमा ने एक एपिसोड में विशाल को फ्राई पैन से पीटा था. जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था.
 

Advertisement
Advertisement