Advertisement

टीवी

बिग बॉस ने मांगी कंटेस्टेंट से कुर्बानी, क्या अली को बेघर करेंगी जैस्मिन?

aajtak.in
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/8

रियलिटी शो बिग बॉस सेलेब्स की असली पर्सनालिटी लोगों के सामने जाहिर करने के लिए मशहूर है. यहां बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बीच ऐसे-ऐसे टास्क रख देते हैं जहां दोस्त भी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. अपकमिंग एप‍िसोड में भी रिश्तों का एग्जाम लेकर आ रहे हैं बिग बॉस. इस एप‍िसोड में जैस्मिन भसीन अपने दो दोस्तों के बीच फंसी नजर आएंगी. उन्हें रुबीना दिलैक को बचाने के लिए अली गोनी को घर से बेघर करना पड़ेगा. 
 

  • 2/8

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट्स को ऐसा टास्क दिया गया है जिसमें एक दोस्त अपने ही दोस्त को अपनी प्यारी चीज कुर्बान करने को कह रहा है. प्रोमो में रुबीना दिलैक, जैस्मिन से कहती हैं कि उन्हें बचाने के लिए जैस्मिन को अली को घर से बाहर करना पड़ेगा. 

  • 3/8

इसपर जैस्मिन कहती हैं कि अली उसी के लिए घर में आया था. जैस्मिन और अली के दोस्ती के किस्से किसी से छ‍िपे नहीं हैं. दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं. शो में एंट्री के बाद जैस्मिन, अली के ही कहे अनुसार अपने फैसले लेती थीं. अब अगर अली बाहर जाता है तो जैस्मिन का यह स्ट्रॉन्ग सपोर्ट चला जाएगा. ऐसे में जैस्मिन उन्हें बाहर निकालेंगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement
  • 4/8

जैस्मिन और अली के अलावा बाकी घरवालों को भी ऐसे ही धर्मसंकट में डाला जाएगा. प्रोमो के मुताबिक जान कुमार सानू और निक्की तंबोली के बीच भी ऐसा ही कुछ सीन हो रहा है. जान, निक्की से कहते हैं कि अगर वे उन्हें बचाना चाहती हैं तो निक्की को अपनी पर्सनल ब्लैंकेट तहस-नहस करना होगा. 

  • 5/8

निक्की इस बात पर काफी इमोशनल नजर आईं. वे रोते हुए अपने बेड पर लेट जाती हैं यह कहते हुए कि उसके इमोशंस के साथ खेला गया है. 

  • 6/8

वहीं अभ‍िनव, अली से कहते हैं कि उन्हें बचाने के लिए अली को अपना डॉल कुर्बान करना होगा. अली को झटका लगता है. वे कहते हैं कि उस डॉल के बिना अली को रात में नींद नहीं आती है. वह उनके लिए बहुत ही जरूरी चीज है. 
 

Advertisement
  • 7/8

अली, रुबीना से कहते हैं कि उन्हें बचाने के लिए रुबीना को अपना ब्राउन बॉक्स स्टोर रूम में रखना होगा जो कि रुबीना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 
 

  • 8/8

प्रोमो देखकर तो ये काफी इंटरेस्ट‍िंग लग रहा है, पर अभी तो बाकी कंटेस्टेंट्स का खेल बाकी है. इसमें जैस्मिन, रुबीना को बचाने के लिए वाकई अली को बेघर कर देंगी या वे अली को बचाएंगी, यह देखने वाली बात होगी. वैसे बिग बॉस का घर माइंड गेम का घर है तो यहां इस तरह की परीक्षाएं तो चलती रहती है. 

Advertisement
Advertisement