बिग बॉस एक ऐसा शो रहा है जो हमेशा किसी ना किसी वजह से कंट्रोवर्सी के घेरे में रहा है. ये शो एक फैमिली शो है मगर कई बार ऐसा हुआ है जब शो के कंटेंट को लेकर सवाल उठे हैं. मगर इस बार मामला थोड़ा अलग हो गया है. बिग बॉस शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. शो को लेकर करण जौहर ने एक प्रोमो वीडियो में ये कहा था कि इस बार शो पहले के मुकाबले ज्यादा बोल्ड होगा. मगर पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं जब बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स ने बोल्डनेस को अपने अंदाज में पेश किया. कई सारी एक्ट्रेस ऐसी रही हैं जो इस फैमिली शो में बिकिनी पहने नजर आ चुकी हैं. आइये जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने शो में इस ट्रेंड को बढ़ावा दिया.
हिना खान- एक्ट्रेस हिना खान टीवी के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. एक्ट्रेस यूं तो सोशल मीडिया पर बिकिनी में अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मगर बिग बॉस में भी हिना खान का बिकिनी में बिंदास अंदाज नजर आया था. इस दौरान हिना खान ब्लैक स्विम वीयर में नजर आई थीं.
कश्मीरा शाह- कश्मीरा शाह टीवी और बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें बिग बॉस में बिकिनी का ट्रेंड लेकर आने के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस आमतौर पर शो के दौरान अपना बिकिनी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आती थीं. वे बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा थीं और बिकिनी में वे काफी कन्फर्टेबल और कॉन्फिडेंट नजर आती थीं.
मोनालिसा- मोनालिसा का बोल्ड अंदाज तो किसी से छिपा नहीं हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा की सेंसेशन गर्ल रही हैं और टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अच्छा-खासा नाम कमाया है. एक्ट्रेस आमतौर पर अपनी बिकिनी फोटोशूट के लिए चर्चा में रहती हैं. बिग बॉस में भी वे अपने बोल्ड लुक में नजर आई थीं और बिकिनी पहने हुए भी दिखी थीं.
जसलीन मथारू- जसलीन मथारू बिगबॉस के इतिहास में सबसे कंट्रोवर्शियल नामों में से एक हैं. वे अपने गुरू अनुप जलोटा संग रोमांस करती नजर आई थीं. एक्ट्रेस बिकिनी में भी कई दफा नजर आई थीं और लोगों का ध्यान खींचा था.
पायल रोहतगी- पायल रोहतगी तो अपने पॉलिटिकल और सोशल बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं और इस वजह से वे जेल की हवा भी खा चुकी हैं. मगर एक्ट्रेस जब बिग बॉस में आई थीं तब भी उन्होंने अपनी बेबाकी से सभी को इंप्रेस किया था. बिकिनी पहने हुए भी वे नजर आई थीं.
शर्लिन चोपड़ा- शर्लिन चोपड़ा तो बोल्डनेस का दूसरा नाम हैं. वे ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हमेशा अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर ट्रोल होती हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस में भी इसी अंदाज में थीं.
पूजा बेदी- पूजा बेदी तो बढ़त उम्र में भी अपने लुक्स से फैंस का दिली जीतने में सफल रही हैं. उनकी फिटनेस लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. एक्ट्रेस जब बिग बॉस का हिस्सा थीं तो अपनी बोल्डनेस से उन्होंने फैंस को चकित किया था.
बेनफ्शा सूनावाला- बेनफ्शा सूनावाला बिग बॉस में जब आई थीं तो उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वे इस दौरान अपने आउटफिट्स से भी जलवा बिखेरती नजर आई थीं. वे ब्लू बिकिनी में दिखाई दी थीं और सभी को इंप्रेस कर दिया था.
लोपामुद्रा राउत- लोपामुद्रा राउत ने जब पूल में बिकिनी लुक में जंप मारी तो दर्शक क्या, सभी कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए थे. उनके इस अंदाज ने फैं को चकित कर दिया था और चर्चा में भी आई थीं.
नितिभा कौल- गूगल की जॉब छोड़कर नितिभा कौल ने बिग बॉस में एंट्री ली थी. वे शो में अपने बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं. ब्लैक बिकिनी में उनका लुक खूब वायरल हुआ था.
सनी लियोनी- बड़े पर्दे और सिल्वर स्क्रीन की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक सनी लियोनी का बोल्ड अंदाज सभी की बोलती बंद कर देता है. एक्ट्रेस कुछ आइटम सॉन्ग्स में अपनी बोल्डनेस दिखा चुकी हैं. सनी तब चर्चा में आई थीं जब वे बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान वे कई दफा बिकिनी पहने नजर आई थीं.
फोटो साभार- @instagram