टीवी स्टार करण सिंह ग्रोवर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों मालदीव वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच 23 फरवरी को करण ने मालदीव की खूबसूरत वादियों में अपना बर्थडे भी मनाया. उनके इस बर्थडे को बिपाशा बसु ने और भी खास बनाया है. बिपाशा ने करण के लिए स्पेशल पूल ब्रेकफास्ट अरेंज किया. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है. इसी के साथ बिपाशा ने मालदीव वेकेशन से कई और स्टनिंग फोटोज शेयर की है.
वीडियो में करण और बिपाशा स्विमिंग पूल में ब्रेकफास्ट के साथ नजर आ रहे हैं. करण के आगे ब्रेकफास्ट के दो शानदार प्लेट्स रखे हैं. साथ ही छोटे-छोटे टॉयज में भी ब्रेकफास्ट आइटम देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा- 'जब आपको बर्थडे बॉय को उसके ब्रेकफास्ट को शेयर करने के लिए पटाना होता है तो.... '.
वीडियो में बिपाशा यलो मोनाकनी में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने कपड़े से मैच करते हुए ग्लासेज पहने हैं. वहीं करण भी ग्रीन शॉर्ट्स और रेड ग्लासेज में नजर आ रहे हैं. करण के बर्थडे वाले दिन की शुरुआत वाकई शानदार रही.
बिपाशा बसु ने और भी फोटोज शेयर की हैं. यलो मोनोकनी में बिपाशा सूरज की रोशनी एंजॉय करती देखी जा सकती हैं. उन्होंने कुछ क्लोजअप शॉट्स भी शेयर किए हैं जिनमें वे स्माइल कर रही हैं. उनके चेहरे पर रौनक नजर आ रही है.
कपल पिछले कुछ दिनों से मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. बिपाशा ने करण के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे करण के साथ बैठीं मुस्कुराती नजर आईं. नीले समंदर और नीला आसमान, इस खूबसूरत व्यू के बीच उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए कैप्शन में लिखा था- 'जहां पानी आसमान से मिलता है'.
मालदीव वेकेशन से बिपाशा ने फ्लोरल मोनोकनी में भी अपनी फोटोज शेयर की थीं. इनमें वे गॉर्जियस लग रही थीं. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. वे लिखती हैं- 'जब हवा में प्यार घुला हो'.
बता दें करण सिंह ग्रोवर जल्द ही कुबूल है 2.0 में नजर आने वाले हैं. इस पॉपुलर शो में करण एक बार फिर सुरभि ज्योति संग रोमांस करते नजर आएंगे. सीरियल का टीजर जारी हो चुका है. अब फैंस शो के जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
Photos: @bipashabasu_official