Advertisement

टीवी

वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने एकता के 'K' सीरियल से की थी करियर की शुरुआत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/8

टीवी क्वीन एकता कपूर 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उनके शोज ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. शुरुआती दौर में एकता कपूर अपने शोज को हिट कराने के लिए शोज के नाम K से रखने लगी थीं और ये उनके लिए काफी सक्सेसफुल भी साबित रहा. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज, कहीं तो होगा, कसम से, काव्यांजलि जैसे कई शोज इस लिस्ट में शुमार हैं.

  • 2/8

एकता के K नाम की सीरीज वाले शोज से कई स्टार्स ने भी अपना करियर शुरू किया और जबरदस्त हिट हुए. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने एकता के  K नाम की सीरीज वाले शोज से डेब्यू किया और बॉलीवुड तक में भी काम किया.

  • 3/8


सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और काम आज भी जिंदा है. बॉलीवुड में एक स्टैब्लिश नाम होने से पहले वो टीवी में एक्टिव थे. सुशांत को एकता के ही शो पवित्र रिश्ता से फेम मिला था. लेकिन सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत एकता के ही शो किस देश में है मेरा दिल से की थी. सुशांत ने अपने करियर में जबरदस्त नाम कमाया. काय पो चे से लेकर छिछोरे तक उनकी फिल्मों ने फैंस को एंटरटेन किया.

Advertisement
  • 4/8


करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर टीवी और फिल्मों दोनों में ही काम कर चुके हैं. वो एक पॉपुलर नाम हैं. उनकी शादी एक्ट्रे बिपाशा बसु संग हुई है. करण को एकता कपूर ने ही लॉन्च किया था. वो शो कितनी मस्त है जिंदगी का हिस्सा थे. ये शो बालाजी टेलीफिल्म बैनर के तले बना था. करण को शो दिल मिल गए और कुबूल है से फेम मिला था. उनकी कड़ी मेहनत बॉलीवुड तक ले गई. वो अलोन, हेट स्टोरी 3 में नजर आए.

  • 5/8

पुलकित सम्राट
पुलकित सम्राट फिल्मों में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी. वो इस शो में लक्ष्य विरानी के रोल में थे. पुलकित ने फिल्म Bittoo Boss से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो फुकरे और पागलपंती जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. पुलकित, एक्ट्रेस कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं.

  • 6/8


साक्षी तंवर
साक्षी तंवर आज एक बड़ा नाम हैं. उन्हें हमेशा शो कहानी घर घर की के लिए याद किया जाएगा. साक्षी ने शानदार शोज में काम किया है. वो बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. आमिर खान की फिल्म दंगल में उनके रोल को पसंद किया गया. 
 

Advertisement
  • 7/8

प्राची देसाई
एक्ट्रेस प्राची देसाई ने एकता कपूर के शो कसम से अपना करियर शुरू किया. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. प्राची को कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है. वो रॉक ऑन, लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, एक विलेन जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं.

  • 8/8


आमना शरीफ
एक्ट्रेस आमना को पिछली बार शो कसौटी जिंदगी की में देखा गया. इसमें वो विलेन के रोल में थीं. आमना ने एकता के शो कहीं तो होगा से करियर शुरू किया. वो Jjunction, आलू चाट, आयो विश करें जैसी मूवी कर चुकी हैं.  

Advertisement
Advertisement