टेलीविजन इंडस्ट्री की बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. वो हर दिन लोगों के सामने अपना नया रूप लेकर हाजिर हो जाती हैं.
पिछले कुछ दिनों में कभी लोगों ने रुबीना को बार्बी डॉल बनते देखा, तो कभी बंजारन. बतौर टीवी एक्ट्रेस रुबीना ने अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है. जो उनके हर किरदार और अवतार को पसंद करती है.
इस बार रुबीना ने सोशल मीडिया पर काफी हटकर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है. रुबीना के नये लुक पर फैंस हमेशा की तरह फिदा दिखाई दे रहे हैं.
लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस सिर पर फूलों का ताज पहने नजर आ रही हैं. इन फोटोज में रुबीना ने अपने लुक और मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट किया है, जो उन पर काफी सूट कर रहा है.
पर्पल के आउटफिट में टियारा पहने रुबीना की अदाएं किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रही हैं. लेटेस्ट फोटोशूट में रुबीना ने अपनी आंखों और होठों को बिंदी स्टाइल वाले स्टोन से सजाया है.
इस लुक में रुबीना एकदम बॉस लेडी वाले पोज देती दिख रही हैं, जिसे देखने के बाद समझ नहीं आ रहा है कि चंद शब्दों में उनकी तारीफ कैसे की जाये. हम बस इतना कहना चाहेंगे कि रुबीना अपने लुक में पास होती दिखीं.
रुबीना के चाहने वालों की ख्वाहिश है कि वो छोटे पर्दे पर वापसी करें. पहले लोग रुबीना को नागिन-6 में देखने की मांग कर रहे थे. वहीं अब वो उन्हें रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में देखना चाहते हैं.
हालांकि, रुबीना ने साफ कर दिया है कि वो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा नहीं ले रही हैं. पर कोई बात नहीं, जल्द ही आप उन्हें 'अर्ध' मूवी के जरिये बड़े पर्दे पर देख पायेंगे.
PHOTOS: Rubina Dilaik Instagram