टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा सोशल मीडिया फ्रीक हैं. वो इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव रहती हैं. अपनी हर छोटी-बड़ी चीज फैंस के साथ शेयर करती हैं. इन दिनों वो पति राजीव सेन संग समय बिता रही हैं.
अब चारु ने पति राजीव संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दोनों कपल गोल्स दे रहे हैं. चारु ने दुर्गाष्टमी के लिए बंगाली लुक कैरी किया है. फोटोज में वो बिल्कुल बंगाली गर्ल लग रही हैं.
रेड एंड व्हाइट साड़ी, उस पर ट्रेडिशनल ज्वैलरी चारु के लुक को कंप्लीट कर रही हैं. मिडिल पार्टेड बन और डार्क लिपशेड चारु के इस पूरे लुक पर जंच रहा है.
फोटोज शेयर करते हुए चारु ने लिखा- हैप्पी दुर्गाष्टमी. चारु ने राजीव संग भी कई पोज दिए. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस चारु के लुक की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि बीते महीने चारु और राजीव के बीच अनबन की खबरें आई थीं. अपनी पहली एनिवर्सरी पर भी दोनों साथ नहीं थे. अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.
दोनों साथ में समय बिता रहे हैं. एक दूसरे को समय दे रहे हैं. फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें कि चारु और राजीव ने साल 2019 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
फोटोज- चारु असोपा इंस्टाग्राम