टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल ने बीते साल अपने फैन्स को एक दुखद न्यूज दी थी. उन्होंने बताया था कि वह स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. पर समय के साथ उन्होंने कैंसर को मात दी और एकदम ठीक होकर घर लौटी थीं.
बीता साल तो एक्ट्रेस के लिए चैलेंजिंग रहा था. अब लगता है कि ये साल भी उनके लिए मुश्किलों में बीतने वाला है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया है कि कैंसर के बाद अब वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस की बीमारी से पीड़ित हो चुकी हैं.
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस में चेस्ट में मौजूद कार्टिलेज में चोट लग जाती है, जिसकी वजह से यह बीमारी होती है. जैसे ही छवि ने पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी, कई लोग उनके सपोर्ट में हाजिर हो गए. लोग उन्हें प्यार और स्ट्रेंथ देने लगे.
छवि ने पोस्ट में लिखा- नई वाली बीमारी लाई हूं मार्केट में. इसे कहते हैं कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस. कितना फैंसी शब्द है न? इसका कारण हो सकता है रेडिएशन या फिर ऑस्टियोपेनिया का जो मैंने इंजेक्शन लिया था, उसकी वजह से भी यह हो सकता है."
"इसके साथ ही मुझे डाउट है कि कहीं ये खांसी की वजह से न हो गया हो. कई चीजों की वजह से हो सकता है. मुझे सांस लेने में दर्द हो रहा था. हाथ का इस्तेमाल करने में, लेटने में, बैठने में, हंसने में और जो काम मैं कर रही थी, हर समय दर्द होता था.
"मैं हमेशा इसको लेकर पॉजिटिव नहीं रही. मैं कई बार तो चेस्ट को हाथ में लेकर जिम पहुंच जाती थी. आप सभी जानते हैं कि जिंदगी में कई बार हम गिरते हैं. गिरकर उठते हैं. मैं तो गिरकर उठी हूं."
"अगर आप इस समस्या से जूझ चुके हो तो मैं आपको ये दर्द समझ सकती हूं. आप अकेले नहीं इस लड़ाई में. मैं भी आपके साथ हूं. और यह बात जानती हूं कि यह भी गुजर जाएगा."
बता दें कि छवि मित्तल को अप्रैल 2022 में अपने कैंसर के बारे में पता चला था. इसी महीने में छवि ने अपनी सर्जरी कराई थी. इसके बाद रेडिएशन थैरेपी भी ली थी. कुछ समय बाद छवि ने खुद को कैंसर फ्री बताया था. एक्ट्रेस यूट्यूब पर अपना चैनल चलाती हैं, जिसके काफी फॉलोअर्स हैं.