Advertisement

टीवी

कास्टिंग काउच का डर, दोस्त से बोलीं भारती- 15 मिनट में वापस न आई तो पुलिस बुला लेना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • 1/10

कॉमेडियन भारती सिंह का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था. उन्होंने अपने बलबूते ही इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. इंडस्ट्री में नए एक्टर्स को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. कई लोगों को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ता है. भारती सिंह को भी अपने करियर के शुरुआती दौर में कास्टिंग काउच का डर सताता था. इसके बारे में कॉमेडियन ने मनीष पॉल के पोडकास्ट शो में खुलकर बात की है.

  • 2/10

भारती सिंह ने बताया कि कपिल शर्मा ने उन्हें बताया था कि अमृतसर के 5 स्टार होटल में ऑडिशन हो रहे हैं. लोगों की सोच ऐसी है कि डायरेक्टर छेड़ने के लिए बुला रहा है. भारती ने बताया कि वो अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑडिशन के लिए गई थीं.

  • 3/10

भारती ने अपने दोस्तों को कहा था कि अगर मैं अगले 15 मिनट में वापस नहीं आई तो पुलिस को बुला लेना. भारती ने कहा- मैंने उसको बोला कि अगर मैं 15 मिनट तक नीचे नहीं आई तो तुम पुलिस को लेकर ऊपर आ जाना, इससे पहले इज्जत लुट जाए.
 

Advertisement
  • 4/10

भारती इसके बाद ऊपर गईं और डायरेक्टर का दरवाजा खटखटाया. डायरेक्टर कमरे से बाहर निक्कर और वेस्ट पहनकर आया. इस पर भारती ने कहा- ये तो पूरी तैयारी में है. मैंने कहा हाय ऐसे ही करते हैं छोटे शहर की लड़कियों को लाते हैं झांसा देते हैं. फिल्मों में सही बताते हैं.
 

  • 5/10

इसके बाद भारती तब और डर गईं जब डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि क्या वह कर सकती हैं? जवाब में भारती ने डायरेक्टर को वह सब बताया जो उन्होंने किया है और यहां तक कि मौके पर ऑडिशन भी दिया. डायरेक्टर ने अपना नंबर छोड़ने को कहा, इसके बाद उसके पास से कोई कॉल नहीं आया. 
 

  • 6/10

इसके 2-3 महीने बाद भारती को एंडमोल प्रोडक्शन से फोन आया. जिन्होंने भारती को बताया कि द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के लिए उनका नाम शॉर्टलिस्ट हो चुका है. इस शो ने भारती की किस्मत बदल दी थी. भारती अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर छा गई थीं.

Advertisement
  • 7/10

मनीष पॉल के पोडकास्ट में भारती सिंह ने अपनी गरीबी और बढ़े वजन पर भी बात की. भारती ने बताया कि उन्हें नहीं लगा था कि उनसे कभी कोई प्यार भी करेगा या उनकी केयर करेगा. क्योंकि वे मोटी थी और अच्छी भी नहीं दिखती थीं.

  • 8/10

भारती ने कहा- मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि एक आदमी मेरी इतनी केयर करेगा. क्योंकि मैं मोटी थी, अच्छी नहीं दिखती थी. ये मेरी जिंदगी है. मैं एक कॉमेडियन हूं, मुझे कभी कूल हैंडसम और समझदार लड़का नहीं मिलेगा. लेकिन ये लड़का जो है (हर्ष के बारे में बताते हुए) हर वक्त पूछता है क्या तुमने खा लिया, क्या तुमने खा लिया, क्या तुमने ये कर लिया, वो मेरी बहुत केयर करता है. 

  • 9/10

अपनी गरीबी पर बोलते हुए भारती ने कहा- 'हमने नमक से रोटी खाई है, लेकिन आज हमारे पास दाल, रोटी और सब्जी है. मैं बस उम्मीद करती हूं कि मेरे परिवार के पास कम से कम दाल तो हो खाने को. मैं कभी उस हालात का सामना नहीं करना चाहती और ना ही अपने परिवार को वहां से गुजरता देखना चाहती हूं.' 
 

Advertisement
  • 10/10


Photos: Bharti Singh Instagram

Advertisement
Advertisement