Advertisement

टीवी

कोरोना काल में जन्मदिन मना रहीं देबिना बोलीं- 'दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है'

अनुराग गुप्ता
  • मुंबई ,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • 1/7

आजतक से खास बातचीत में छोटे और बड़े परदे पर काम कर चुकी रामायण की सीता के किरदार से मशहूर अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने बताया की इस साल अपने जन्मदिन पर पति देव गुरमीत के साथ जश्न कैसे मनाया और सरकार से इनकी मांग क्या है. 

  • 2/7

लगातार लॉकडाउन में अपना दूसरा जन्मदिन मना रहीं अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने कहा दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. पिछले साल भी बर्थडे पर एक्ट्रेस के साथ ऐसा ही देखने को मिला था. कोरोना काल में दूसरी बार एक्ट्रेस के साथ फिर से वैसा ही मंजर है.
 

  • 3/7

एक्ट्रेस ने कहा- जी हाँ आज मेरा जन्मदिन है और लगातार मेरा दूसरा बर्थडे इस लॉकडाउन के दौरान आया है. पिछली बार तो हम बहुत डरे हुए थे बहार से केक आर्डर किया नहीं जा सकता था किसी से मिला या उसे घर नहीं बुलाया जा सकता था और जैसा कि आपको पता है कि बाद में हमें कोरोना हो गया था वो भी एक साथ. इसलिए हमने होम मेड केक बना कर सेलिब्रेट किया था. वही एक दो लोग जो खास है बस उन्हीं के साथ. इस बार चलो शुक्र है कि मुझे केक काटने का मौका मिला और गुरमीत का भी साथ है तो ये दिन बहुत खास बन गया है मेरे लिए.

Advertisement
  • 4/7

गुरमीत ने क्या तोहफा दिया आपको?
 
मैं सच बताऊं तो इस बार गुरमीत अपने एक जर्नलिस्ट मित्र के साथ लगातार संपर्क में हैं क्योंकि उनके पिता को कोरोना हुआ है और उन्हें प्लाज्मा की जरूरत है. तो आपको याद होगा कि पिछले साल मुझे और गुरमीत को कोरोना संक्रमण हुआ था और बाद में हमने अपना प्लाजमा डोनेट किया था. तो गुरमीत वही कोशिश कर रहे हैं कि क्या उसके बदले हमे इस वक्त उनके दोस्त के लिए प्लाजमा मिल सकता है. इसलिए वो कल रात इसी में व्यस्त रहे.

  • 5/7

कोरोना में हम साथ-साथ हैं

आज हमने साथ केक काटा और गुरमीत ने जो मेरे लिए ऑर्डर किया था फिर हमेशा की तरह गुरु ने बड़े प्यार से मुझे विश किया. मेरे तमाम मित्रों और शुभचिंतकों ने वीडियो और फोन के माध्यम से सोशल मीडिया पर मुझे बहुत बधाइयां दीं जिसके लिए मैं दिल से सबका शुक्रिया करती हूँ और कहती हूं हम साथ-साथ हैं.

  • 6/7

सरकार से देबिना की डिमांड

मेरे हिसाब से सरकार को पहले फिल्म और टेलविजन के व्यवसाय से जुड़े तमाम लोगों को वैक्सीन लगा देनी चाहिए क्योंकि हम कलाकार भी बहुत हाई रिस्क में काम करते हैं. इस मुश्किल वक्त में हम तमाम लोगों को एंटरटेन करते हैं तो सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए. बस यही कहेंगे कि जल्द से जल्द ये बीमारी हमारे देश और दुनिया से जाए और हम फिर नॉर्मल लाइफ जी सकें और सब फिर से पटरी पर आएं. फिलहाल अपनी और अपनों की सलामती के लिए नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.

Advertisement
  • 7/7

फोटो साभार- @debinabon

Advertisement
Advertisement